YES Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर

क्या आप भी Yes Bank (यस बैंक) के प्रिय ग्राहक है तो बिना देरी किए इस पोस्ट को पढ़ ले, ये पोस्ट आपके बहुत काम आने वाली है।

यस बैंक एक कमर्शियल प्राइवेट बैंक है। ये इकलौता बैंक है जिसे RBI ने ‘Greenfield bank License‘ अवार्ड दिया है। ये बैंक बहुत सारी सर्विसेज देता है जैसे ब्रांच बैंकिंग, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग आदि। दूसरी बैंक की तरह यस बैंक भी अपने कस्टमर्स को बहुत सारी सर्विसेज देता है जिस वजह से उनके ग्राहक उनसे बहुत खुश है।

ऐसा कई बार होता है कि हमारे सामने ऐसी परेशानी आ जाती है जिससे निपटने के लिए हमे अचानक पैसो की जरुरत पढ़ जाती है। तब जब हम अपने बैंक से पैसे निकालने जाते है तब पता चलता है हमारे बैंक में पैसे कम है, उस वक्त हम अपने आपको को कोसने लगते है हमें अपने बैंक बैलेंस के बारे में जानकरी क्यों नही रखी।

इस परेशानी से आप मिस कॉल सर्विस से बच सकते है। आपको बस अपने फ़ोन नंबर से बैंक के टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल देना है। मिस कॉल देने पर आपको अपने बैंक बैलेंस के बारे में पता किस चलेगा आइये जानते है।

सबसे पहले आपको अपना फ़ोन नंबर अपने बैंक से लिंक कराना होगा। इसके लिए आप अपने बैंक में जाए और अपना फ़ोन नंबर बैंक में रजिस्टर कराए। जैसे ही आपका फ़ोन नंबर बैंक से लिंक होगा वो आपको मेसेज के जरिए बता देंगे।

yes bank balance enquiry toll free number

फ़ोन नंबर बैंक से लिंक होते ही आप अपने फ़ोन से बैलेंस इन्क्वारी नंबर पर कॉल करे। कॉल मिस कॉल होगा। कुछ ही सेकंड्स में आपका फ़ोन कट जाएगा और आपको एक मेसेज आएगा जिसमे आपके बैंक बैलेंस की जानकरी होगी।

चलिए जानते है कौन सा है वो YES Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर।

YES Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर है 09223920000

अगर आपको पिछले कुछ दिनों का मिनी स्टेटमेंट चाहिए आप 09223921111 पर कॉल करे। आपको एक मेसेज के जरिए पता चल जाएगा। मिस्ड कॉल बैंकिंग के लिए रिजिस्टर के लिए टाइप करे ‘YESREG <Cust ID>’और उसको +91-9840909000 पर भेज दे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*