विजया बैंक भारत का सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको में से एक हैं जिसका विलय अब बैंक ऑफ़ बड़ौदा के साथ हो गया हैं। इस बैंक का हेड ऑफिस बेंगलुरु में स्थित हैं तथा इसकी लगभग 2031 शाखाये पुरे इंडिया में फैली हुई हैं।
क्या आपको बार बार विजया बैंक अकाउंट मिनी स्टेटमेंट जानने की जरुरत पड़ती हैं? एटीएम या फिर बैंक में जाकर अपने अकाउंट का बैलेंस या फिर मिनी स्टेटमेंट जानना पुराने तरीके हो गए हैं। आजकल आप अकाउंट मिनी स्टेटमेंट घर बैठकर किसी भी दिन और समय जान सकते हैं।
विजया बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर के बारे हम आपको पहले ही बता चुके हैं जिसमे आप एक मिस्ड देकर अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट जान सकते हैं। आज हम आपको मिस्ड कॉल या एसएमएस के माध्यम से अपने विजया बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट जानने का तरीका बताने जा रहे हैं। आशा करता हु आपको पसंद आएगा। चलिए जानते हैं :-
मिस्ड कॉल देकर विजया बैंक मिनी स्टेटमेंट जानिए
मिस्ड कॉल देकर विजया बैंक मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए आपको आपने बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टोल फ्री नंबर 18001035535 या 1800 313 8540 पर कॉल करना होगा। इन टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल देकर आप आखिरी 4 ट्रांसक्शन्स की डिटेल्स एसएमएस के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। जैसा की ये नंबर टोल फ्री हैं इसीलिए इस फैसिलिटी को यूज़ करने का आपको कोई भी चार्ज नहीं लगेगा। बिना किसी इंटरनेट सेवा के मिनी स्टेटमेंट जानने का यह सबसे अच्छा तरीका हैं।
एसएमएस भेजकर विजया बैंक मिनी स्टेटमेंट जाने
एसएमएस भेजकर विजया बैंक मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए आपका बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक्टिव होना चाहिए। उस मोबाइल नंबर से आपको टाइप करना हैं ‘MINI अकाउंट नंबर के आखिरी 4 डिजिट‘ और उसे 8422009988 पर भेज देना हैं। उसी समय आपको मिनी स्टेटमेंट का एसएमएस आ जायेगा।
विजया बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट जानने के सभी तरीके:
सर्विसेज | मिनी स्टेटमेंट इन्क्वारी |
---|---|
मिस्ड कॉल सर्विस | 18001035535 या 18003138540 |
एसएमएस बैंकिंग | Send MINI अकाउंट नंबर के आखिरी 4 डिजिट to 8422009988 |
टोल फ्री नंबर | 18004255885, 18004259992 or 18004254066 |
ईमेल | [email protected] |
इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन का प्रयोग करके भी अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट जान सकते हैं। तो दोस्तों इस प्रकार आप एक मिस्ड कॉल या फिर एसएमएस के माध्यम से विजया बैंक का मिनी स्टेटमेंट जान सकते हैं। मिस्ड कॉल के द्वारा मिनी स्टेटमेंट जानना बहुत आसान पड़ता हैं, में इसी तरीके को यूज़ करने का सुझाव दूंगा, जय हिन्द दोस्तों।
Be the first to comment