Telangana Grameena Bank बैलेंस चेक टोल फ्री नंबर

तेलंगाना ग्रामीण बैंक, तेलंगाना राज्य में स्थित एक क्षेत्रीय बैंक हैं जो गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के अंदर आता हैं। इस बैंक की 421 इस भी अधिक ब्रांचे तेलंगाना राज्य के 14 से भी अधिक जिलों में फैली हुई हैं।

यह बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ हैदराबाद द्वारा प्रायोजित किया गया था, जो कि एक पब्लिक सेक्टर बैंक के जैसा हैं। इस बैंक की लगभग 450 ब्रांचे हैं। यदि आप इस बैंक के खाताधारक हैं तो आज में आपको बैलेंस इन्क्वारी कि महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहा हु।

सबसे पहले तरीके में आपको TGB Mobile Banking के नाम एक एप प्ले स्टोर में मिल जायेगा। उसको मोबाइल में डाउनलोड करके रजिस्ट्रेशन कम्पलीट कर लेना हैं। उसके बाद आप अपने अकाउंट बैलेंस इन्क्वारी, मिनी स्टेटमेंट और फण्ड ट्रांसफर आसानी से कर सकते हैं।

दूसरा तरीका यह की आप अपने रजिस्टर किये हुए मोबाइल से मोबाइल नंबर 09278031313 पर मिस्ड कॉल देना हैं। मिस्ड देते ही आपको SMS के माध्यम से अकाउंट बैलेंस की इनफार्मेशन प्राप्त हो जाएगी। मिस्ड कॉल आपको अपने रजिस्टर किये नंबर से ही देना हैं।

telangana grameena bank balance check number

इस सर्विस का यूज़ आप किसी भी दिन और किसी भी समय कर सकते हैं। मिस्ड कॉल सर्विस यूज़ करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत नहीं हैं। मिस्ड कॉल अलर्ट सर्विस को आप ब्रांच में जाकर एक्टिवेट करवा सकते हैं।

तीसरा तरीका में आपको अपने सेविंग अकाउंट के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर से टोल फ्री नंबर 1800 532 7444/1800 833 1004/1800 123 6230 डायल करना हैं। डायल करने के बाद IVRS को फॉलो करते जाना हैं। आखिरी में आपका कॉल कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव के साथ हो जायेगा। आप उसने अपने अकाउंट में बची हुई राशि पूछ सकते हैं। ऊपर दिए गए नंबर टोल फ्री हैं, इनपर कॉल करने पर आपको कोई चार्ज नहीं लगेगा।

तो दोस्तों आप ऊपर दिए हुए तरीको से तेलंगाना ग्रामीण बैंक बैलेंस इन्क्वारी आसानी से घर बैठे बैठे कर सकते हैं। आशा करता हु की हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी, धन्यवाद।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*