क्या आप का भी Tamilnad Mercantile Bank के अमूल्य ग्राहक है, अगर हाँ तो आपको ये पोस्ट बिना किसी विलम्ब के अभी पढना चाहिए ताकि आप इस बैंक द्वारा दी जाने वाली सर्विस का लाभ उठा सके।
तमिलनाड मर्केन्टाइल बैंक यानि Tamilnad Mercantile Bank बहुत पुराने बैंको में से एक है। ये एक प्राइवेट बैंक है जो सालो से ग्राहकों को बेहतरीन सर्विस देता आ रहा है। इस बैंक के पूरे देश में अब तक 507 ब्रांच है और 1095 से ज्यादा एटीएम है। इस बैंक ने अपने ग्राहकों को और सुविधाएँ देने के लिए एक सर्विस शुरू की जिसका नाम है मिस कॉल सर्विस।
इस सर्विस का प्रयोग करके उनके ग्राहक अपने बैंक बैलेंस के बारे में हमेशा अपडेट रह सकते है। ये सेवा २४ घंटे चालू रहती है अर्थात आप इस सर्विस का लाभ कभी भी उठा सकते है। दिन का चाहे कोई भी समय हो आप इस सर्विस का इस्तेमाल कर सकते है।
इस सर्विस का प्रयोग आप तभी कर पाएगे जब आपका फ़ोन नंबर आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक होगा। अगर आपका बैंक अकाउंट आपके फ़ोन नंबर से लिंक नही होगा तो आप इस सर्विस का फायदा नही उठा पाएगे इसलिए आज ही अपने बैंक जाए और अपना फ़ोन नंबर अपने बैंक से लिंक कराके आ जाए।
जैसे ही बैंक आपका फ़ोन नंबर अपने बैंक अकाउंट से लिंक करेगा उसी वक्त आपको एक मेसेज मिलेगा जिसमे लिखा होगा आपका फ़ोन नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो गया है। बस इतना होते ही आप इस मिस कॉल बैलेंस इन्क्वारी नंबर का लाभ उठा सकते है।
जब आपका फ़ोन नंबर इस बैंक में लिंक हो जाए आप उसके बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल दे। जैसे ही मिस कॉल देंगे कुछ सेकंड्स में आपका फ़ोन कट जाएगा और आपको एक मेसेज मिलेगा जिसमे आपने बैंक बैलेंस की जानकारी होगी। आपको पता चल जाएगा कि आपके खाते में कितने पैसे है। इस सर्विस की मदद से आप हमेशा अपने बैंक बैलेंस से अपडेट रहेगे।
Tamilnad Mercantile Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर – 09211937373
बस ऊपर बताए फ़ोन नंबर पर मिस कॉल दे और आपको आपके बैंक बैलेंस की जानकारी हो जाएगी। आप इस सर्विस का प्रयोग जरुर करे ताकि आप कभी अचानक आए बढे खर्चो से आसानी से निपट सके वो भी बिना परेशानी के क्योकि अगर आपको पता होगा कि अपने बैंक में पैसे कम है तो आप तुरंत उसमे पैसे डाल दोगे ताकि आड़े वक्त पर आपको परेशानी न हो।
Be the first to comment