Syndicate Bank मिनी स्टेटमेंट नंबर

सिंडिकेट बैंक इंडिया के सबसे पुराने कमर्शियल बैंको में से एक हैं। इस बैंक का रास्ट्रीयकरण भी 1969 में और मुख्य 14 बैंको के साथ हुआ था। इस बैंक का मुख्यालय मनिपाल, इंडिया में हैं। ये बैंक बहुत सालो से इंडिया में बहुत अच्छी बैंकिंग सुविधा प्रदान करता आ रहा हैं।

फ़िलहाल इस बैंक का विलय केनरा बैंक के साथ हो गया हैं। जैसा कि हमें समय समय पर अपने अकाउंट का बैलेंस या फिर मिनी स्टेटमेंट जानने की जरुरत पड़ती रहती हैं। बैलेंस जानने के लिए हमने सिंडिकेट बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर के बारे में पूरी जानकारी दे चुके हैं। आज के इस आर्टिकल में हम मिस्ड कॉल या फिर एसएमएस के माध्यम से सिंडिकेट बैंक का मिनी स्टेटमेंट जानने की जानकारी देंगे।

मिस्ड कॉल देकर सिंडिकेट बैंक का मिनी स्टेटमेंट जाने

अभी फ़िलहाल ऐसा कोई भी नंबर नहीं हैं जिसपर मिस्ड कॉल देकर अपना मिनी स्टेटमेंट जाने। भविस्य में ऐसा कोई नंबर आएगा तो यह पर अपडेट कर दिया जायेगा। परन्तु आप मिस्ड कॉल देकर अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं।

एसएमएस भेजकर सिंडिकेट बैंक का मिनी स्टेटमेंट जाने

सबसे पहले ब्रांच में जाकर अपने मोबाइल नंबर को एसएमएस बैंकिंग के लिए रजिस्टर करवाना होगा। उसके बाद आपको सिर्फ एक बार रजिस्ट्रेशन के लिए टाइप करना SREG Customer ID और उसे 9210332255 पर भेज देना हैं।

syndicate bank mini statement sms number

रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए टाइप करना हैं STXN Customer ID और उसे 9210332255 पर भेज देना हैं। आपको उसी समय मिनी स्टेटमेंट में आखिरी 5 ट्रांसक्शन्स की जानकारी रजिस्टर्ड मोबाइल में भेज दी जाएगी।

सिंडिकेट बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट जानने के सभी तरीके:

सर्विसेज मिनी स्टेटमेंट इन्क्वारी
मिस्ड कॉल सर्विस  NA
एसएमएस  बैंकिंग  Send STXN Customer ID to 9210332255
टोल फ्री नंबर  18003011 3333 & 18002083333
ईमेल   [email protected]

इसके अलावा आप मोबाइल एप्लीकेशन, नेट बैंकिंग या फिर टोल फ्री नंबर मिनी स्टेटमेंट जानकारी के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। तो दोस्तों इस प्रकार आप बिना किसी इंटरनेट के अपने सिंडिकेट बैंक का मिनी स्टेटमेंट की इन्क्वारी आसानी से कर सकते हैं। आशा करता हो कि ये जानकारी आपके लिए हेल्पफुल होगी, जय हिन्द दोस्तों।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*