बैलेंस पूछताछ के लिए एसबीआई में मोबाइल नंबर कैसे पंजीकृत करें? ये सवाल उन लोगो के मन में जरुर होगा जिनका SBI बैंक में अकाउंट है। अगर आप भी उन लोगो मैं से हैं तो इस पोस्ट को आखिर तक जरुर पढ़े। इस पोस्ट को पढने के बाद आप जान पाएंगे की आप अपना फ़ोन नंबर बैंक से बैलेंस बैलेंस का समस पाने के लिए कैसे रजिस्टर करा सकता है। SBI मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन For मिस कॉल बैलेंस इन्क्वारी की पूर्ण जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जायेगी|
आज की आधुनिक तकनीको ने हमारी ज़िन्दगी की कई मुश्किलों को आसान बना दिया है| इस तकनीक की वजह से बैंकिंग भो अब मुश्किल काम नही रह गया है।। अब आपको घंटो लाइन में खड़ा होने की जरुरत नही है।। आप अपना बैंक बैलेंस घर बैठे ही चेक कर सकते है, पर इस चीजे के लिए आपको अपना नंबर अपने बैंक में रजिस्टर करना पड़ेगा और उसको अपने अकाउंट से लिंक कराना होगा।
आज हम आपको बतायेंगे कि आप अपना फ़ोन नंबर कैसे रजिस्टर करा सकते है| अगर आपका फ़ोन नंबर बदल गया है तो बैंक जाके अपने फ़ोन नंबर अपडेट कराए।
अगर आप इस मिस कॉल सर्विस का लाभ पहली बार उठा रहे है तो आपको अपना फ़ोन नंबर रजिस्टर करना होगा। रजिस्टर करने से पहले इस बात का खास ध्यान रखे कि उसी फ़ोन नंबर से रजिस्टर करे जो अपने बैंक अकाउंट खोलते वक्त बैंक को दिया था। अगर आप दूसरा नंबर रजिस्टर करने की कोशिश करेंगे तो वो वेरीफाई नही होगा|
अपना नंबर रजिस्टर करने के लिए आपको अपने फ़ोन से ‘REG Account Number‘ टाइप करके इस एसएम्एस (SMS) को 09223488888 नंबर पर भेजना होगा। जैसे ही आप ये मेसेज भेजेंगे आपको एक मेसेज मिलेगा जिसमें लिखा होगा कि उन तक आपका मेसेज पहुंच चूका है।
फिर वो आपका नंबर वेरीफाई करेंगे और जैसे ही वेरीफाई होगा आपको मेसेज के जरिये आप बताया जाएगा जिसके बाद आप अपना बैंक बैलेंस SMS के जरिये जान सकते है|
उम्मीद है आपको इन पोस्ट के जरिये अपना फ़ोन नंबर रजिस्टर करना आ गया होगा। फ़ोन नंबर रजिस्टर करने के बाद आप SBI मिस कॉल टोल फ्री नंबर का लाभ जब चाहे उठा सकते है। इस सर्विस के लिए आपको किसी भी तरह का खर्च वहन करना नही पड़ेगा। इस सर्विस का लाभ आप दिन के किसी भी समय पर उठा सकते है।
चाहे दिन हो या रात चाहे आप कही पर भी हो बस मिस कॉल सर्विस का लाभ उठाए और अपना बैंक बैलेंस कितना है ये चेक कर सकते है।
सभी मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन
sbi मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन फॉर्म download kaise kare
sbi mobile number registration online by sms
please mera mobile number register kar dijiye..
बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर एप्लीकेशन
Phone number bank account se link Jese kare
How to register mobile number in SBI without ATM