सप्तगिरि ग्रामीण बैंक 2006 में वेंकटेस्वर ग्रामीण बैंक और कनकदुर्गा ग्रामीण बैंक को मिलाने से हुआ था। इस बैंक का हेड ऑफिस चित्तूर में हैं। इस बैंक की 220 ब्रांचे पुरे आंध्र प्रदेश राज्य के कोने कोने में फैले हुए हैं।
सप्तगिरि ग्रामीण बैंक ग्राहकों को सभी प्रकार की सुविधा प्रदान करता हैं। क्या आपका अकाउंट इस बैंक मैं है और अपने अकाउंट में बची हुई राशि जानना चाहते हैं तो आप सही जगह पे हैं। इस आर्टिकल में आपको सप्तगिरि ग्रामीण बैंक बैलेंस इन्क्वायरी के विभिन्न तरीके बताएँगे।
सबसे पहले आपको यह बता दे की सप्तगिरि ग्रामीण बैंक का कोई भी मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वारी नंबर या फिर एप्लीकेशन फ़िलहाल नहीं हैं। अगर बैंक कोई ऐसी सर्विस अपडेट करता हैं तो हम उसे इस आर्टिकल में अपडेट कर देंगे।
ऐसे केस में अब आखिरी तरीका बस कस्टमर केयर नंबर बचता हैं। आपको अब क्या करना हैं अपने बैंक में रजिस्टर किये हुए नंबर से सप्तगिरि ग्रामीण बैंक का कस्टमर केयर नंबर 08572-233598 डायल करना हैं।
उसके बाद आपका IVR सिस्टम के द्वारा अपने अकाउंट ओनरशिप को वेरीफाई करना होगा। आखिरी में आपका कॉल कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से लग जायेगा। आप सीधे कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं।
तो साथियो फिलहाल हमरे पास सप्तगिरि ग्रामीण बैंक बैलेंस इन्क्वारी के बारे में इतनी ही जानकारी हैं, नयी जानकारी आते ही आर्टिकल में अपडेट कर दी जाएगी। अगर आपको बैलेंस चेक करने का और कोई मेथड पता हैं तो प्लीज कमेंट में शेयर करना न भूले।आपकी इनफार्मेशन बहुत से लोगो को मदद दे सकती हैं, धन्यवाद।
Be the first to comment