प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की स्थापना 2019 प्रथमा ग्रामीण बैंक और सर्व यूपी ग्रामीण बैंक को मिलाने से हुई थी। इस बैंक का हेड ऑफिस मुरादाबाद में स्थित हैं। यह बैंक उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में फैला हुआ हैं। यह बैंक पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा प्रायोजित किआ गया हैं।
प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक ग्रामीण क्षेत्र का बैंक हैं तो आम लोगो को अच्छी बैंकिंग सुविधा देता हैं। क्या आप इस बैंक के कस्टमर हैं, और बैलेंस इन्क्वारी के आसान से आसान तरीके ढूंढ रहे हैं? ऐसा हैं तो हम इस आर्टिकल में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक बैलेंस इन्क्वारी के सभी तरीके बताने जा रहे हैं।
सबसे पहला तरीका मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वारी हैं, इसमें आपको अपने रजिस्टर किये हुए नंबर से 9278700860 पर मिस्ड कॉल देना हैं, मिस्ड कॉल देते ही SMS के माध्यम से आपको अकाउंट बैलेंस की डिटेल्स भेज दी जाएँगी। आपको मिस्ड कॉल अपने बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर किये हुए नंबर से करना हैं। आप मिस्ड कॉल सर्विस को चालू ब्रांच में आकर कर सकते हैं।
इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर 1800-180-7777 डायल करके अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं। यह नंबर टोल फ्री हैं इसीलिए इसपर कॉल करने पर कोई चार्ज नहीं कटेगा। आपको IVRS सिस्टम में अकाउंट नंबर डालने को बोल सकता हैं। कस्टमर केयर अधिकारी से कॉल कनेक्ट होने के बाद आप बैलेंस इन्क्वारी की जानकारी ले सकते हैं।
इसके अलावा आप सर्व यूपी ग्रामीण का एप प्ले स्टोर पर मिल जायेगा जिसको डाउनलोड करके और उसपे अपना रजिस्ट्रेशन करके आप अपना अकाउंट बैलेंस इन्क्वारी, मिनी स्टेटमेंट तथा फण्ड ट्रांसफर कर सकते हैं।
तो साथियो, ये थे प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक बैलेंस इन्क्वारी के विभिन्न तरीके। अगर आपको इनसे भी कोई अच्छा और आसान तरीका पता हैं तो कमेंट में शेयर करे। इससे और लोगो को मदद मिलेगी, धन्यवाद। आशा करता हु आपको ऊपर दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी।
balannce ka message nhi ata jab se mearge hue hai serva up bank me.
prathama bank chairman contact number chahiye complaint dalna hain
सर्व यूपी ग्रामीण बैंक का मिस कॉल नंबर चाहिए सर
मुझे प्रथमा ग्रामीण बैंक रामपुर डिस्ट्रिक्ट का नंबर चाहिए टोल फ्री
The app is very difficult And UPI is not working
prathama bank balance check app bataye google play store me kaha milega
prathama bank ka balance kaise check kare
prathama bank ka balance kaise check kare
prathama bank balance check app kaha se download kare complete process bataye
ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक आधार कार्ड से
App ka toll free no kbhi bhi nahi lgta castmar Kong dikkat hoti hai jo bada bahr hai o branch cause jayega
Atm se cais nahi niklaus a/c se baileys catgya 7days hogya bank me kahte han toll free baat karo ,barch virepur.mankapur(gonda)up
प्रथमा बैंक अकाउंट बैलेंस चेक toll free number bataye
बैलेंस चेक करने पर मेसेज नहीं आता है।
Balance check no. Koi response nahi deta hai
Ham Jab Bhi kabhi Balance Check Karte hai. To Balance Nahi Dikhata Hai.Toll Free No. bhi Nhi Lagta Hai.