भारत में कई प्रसिद्ध बैंक्स हैं जिनमे से एक पंजाब नेशनल बैंक भी है यानि पीएनबी। ये एक मल्टीनेशनल बैंक है, इसके ग्राहक सिर्फ भारत के ही नही बल्कि कई विदेशी भी है। इस बैंक के अनगिनत कस्टमर्स है और वो पंजाब नेशनल बैंक की सेवाओ से काफी संतुष्ट भी हैं।
इस बैंक ने हमेशा अपने ग्राहकों को अच्छी सुविधाए देने के प्रयास किए हैं। उन्होंने कई आधुनिक सुविधाए भी शुरू की हैं ताकि उनके उनके कस्टमर्स को कोई परेशानी न हो। उनके द्वारा दी गयी ऐसी ही एक सुविधा के बारे में आज हम बात करेंगे।
आज हम PNB बैंक बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर के बारे में जानेंगे और ये जानेगे की कैसे हम इसका इस्तेमाल करके अपना बैंक बैलेंस जान सकते है। इसके लिए आपको पैसे खर्च नही करने पड़ेंगे और न ही बैंक तक जाने का कष्ट करना पड़ेगा।
PNB बैंक बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर: 18001802223 And 0120-2303090
PNB बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका
सबसे पहले अपने बैंक में रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर से 18001802223 पर फ़ोन डायल करे। कुछ ही सेकंड्स में आपका फ़ोन अपने आप कट जाएगा। तुरंत ही आपको इस फ़ोन नंबर से लिंक्ड बैंक अकाउंट की जानकारी के साथ एक SMS मिलेगा जिसमें आपका अभी का बैंक बैलेंस लिखा होगा।
आप अपने खाते की जानकारी पाने के लिए पीएनबी बैलेंस टोल फ्री नंबर 0120-2303090 पर भी फ़ोन लगा सकते है।
फ़ोन डायल करके बैंक बैलेंस की इन्क्वारी करना बिलकुल सुरक्षित और आसान है। आपके खाते को किसी प्रकार का नुक्सान नही पहुंचेगा। इस सुविधा से आप जब चाहे अपने आपको को अपने अकाउंट बैलेंस के बारे में अपडेट रख सकते है।
सबसे अच्छी बात ये है कि आप जब चाहे, जितने बजे भी ये फ़ोन कर सकते है और आपको तुरंत ही जरूरी जानकारी मिल जाएगी। अगर अपने दो एकाउंट्स में एक ही फ़ोन नंबर लिंक करा रखा है तो आपको दोनों अकाउंट के बैंक बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।
आपको सबसे पहले आपको अपना फ़ोन नंबर अपने बैंक अकाउंट से लिंक कराना होगा और कन्फर्म होने के बाद उसी नंबर से PNB बैंक बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर पर डायल करना होगा। फ़ोन नंबर लिंक कराने के लिए आपको बैंक जाना होगा। जैसे ही आपका फ़ोन नंबर कन्फर्म होगा आपको इसका मेसेज फ़ोन पर आ जायेगा और आप उसके बाद से अपना बैंक बैलेंस चेक कर पाएँगे।
5607040 ईस नमबर पर सनदेस नही जारहेह
My pension does not meet for March 19 mya/c 474700010007515 email sureshprasad5952@gmail. Cm
Sir,mera samanaya bank account sallary account me change huaa h ya nhi kaise pata katen.