कर्नाटक बैंक एक कमर्शियल बैंक है जिसका हेडक्वार्टर बेंगलोर में है। इस बैंक की लगभग 838 ब्रांच है और करीबन 1374 एटीएम है। इस बड़े और सक्सेसफुल बैंक के करीबन 10 मिलियन से भी ज्यादा कस्टमर है। इस बैंक में करीबन 8300 से भी ज्यादा लोग काम करते है। इसे एक फॅमिली बैंक के नाम से भी जाना जाता है।
इस बैंक ने कई अवार्ड भी जीते है जैसे Sun और NDTV Green IT Award. इसे “Managing IT Risk” के अंडर बेस्ट बैंक का अवार्ड भी मिला हुआ है।
क्या आपका भी इस मशहूर और अवार्ड विन्निंग बैंक में खाता है। अगर है तो आप भी उन लकी लोगो में से है जिसको इस बैंक द्वारा दी जाने कई सेवाओ का लाभ मिलता है। उदाहरण के तौर पर मिस कॉल सर्विंस, जैसा कि नाम से ही पता चल जाता है ये सर्विस मिस कॉल सर्विस है जिसकी मदद से बैंक बैलेंस और बैंक बैलेंस का मिनी स्टेटमेंट जाना जा सकता है।
जब कस्टमर बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करता है ता उसे बिना किसी से बात करे, बिना बैंक जाए और बिना लम्बी लाइन में खड़े अपने बैंक खाते में कितना बैलेंस है ये पता चल जाता है। इसका ग्राहकों को बड़ा फायदा होता है। अब बैंक बैलेंस जानने के लिए उनको एटीएम की लम्बी लाइन में खड़ा नही होना पड़ता और न ही बैंक में अपनी बारी के आने का इंतज़ार करना पड़ता है।
इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए आपको किसी इन्टरनेट कनेक्शन की भी जरुरत नही पड़ती। इस सर्विस की मदद से आपको बैंक बैलेंस का पता दिन में कभी भी लग सकता है. ये 24 x 7 की फ्री सेवा है।
अब सवाल आता है Karnataka Bank बैलेंस इन्क्वारी नंबर का लाभ कैसे उठाए
इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको अपना फ़ोन नंबर बैंक में अपने खाते के साथ लिंक कराना होगा। जैसे ही आपका फ़ोन नंबर बैंक के अकाउंट के साथ लिंक हो जाएगा आपको इसके अप्रूवल का मेसेज आएगा और इसके बाद इस सेवा का लाभ उठा सकते है।
वो कौन सा टोल फ्री नंबर है जिसे मिस कॉल के लिए इस्तेमाल करना है, आइये जानते है।
Karnataka Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर – 18004251445
मिनी स्टेटमेंट के लिए टोल फ्री नंबर – 18004251446
Important: अभी इस सेवा का लाभ दिन में तीन बार उठा सकते है।
इस सर्विस का उपयोग करने के लिए आपको किसी तरह का शुल्क बैंक को नही देना है। ये सेवा फ्री है, आपका एक भी पैसा इसके लिए खर्च नही होगा। तो देर किस बात की आज ही इस सेवा का लाभ उठाने के लिए अपना फ़ोन नंबर बैंक से लिंक कराए।
Be the first to comment