इंडसइंड बैंक नए ज़माने का प्राइवेट बैंक हैं जिसका हेड ऑफिस पुणे में स्थित हैं। इस बैंक की स्थापना 1994 में हुई थी। इस बैंक की 1558 शाखाये और 2453 एटीएम इंडिया के अलग अलग जगह पर संचालित हैं। मुंबई में इस बैंक की सबसे अधिक ब्रांचे हैं।
क्या आप इंडसइंड बैंक के ग्राहक हैं? क्या आपको अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट जानना हैं? अगर ऐसा हैं तो हम आज आपको मिनी स्टेटमेंट जानने का तरीका बताएँगे। मिनी स्टेटमेंट ब्रांच में या फिर एटीएम जाकर पता करना बहुत ही मुश्किल काम हैं।
इंडसइंड बैंक मिस्ड कॉल नंबर के बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं जिसमे आप सिर्फ एक मिस्ड से अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं। आज हम इस लॉकडाउन के समय में आपको ऑनलाइन या फिर एसएमएस के माध्यम से इंडसइंड बैंक का मिनी स्टेटमेंट जानने का तरीका बताएँगे।
इंडसइंड बैंक मिनी स्टेटमेंट ऑनलाइन जाने
इंडसइंड बैंक मिनी स्टेटमेंट ऑनलाइन जानने के लिए आपको इस लिंक https://m.indusind.com पर विजिट करना हैं। उसके बाद पहले आपको 12 डिजिट का अकाउंट नंबर डालना हैं और उसके बाद captcha को डालना हैं। अकाउंट नंबर आपको पासबुक में मिल जायेगा। अब आप सबमिट बटन पर क्लिक करके अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट जान सकते हैं।
एसएमएस भेजकर इंडसइंड बैंक का मिनी स्टेटमेंट जानिए
सबसे पहले आपको ब्रांच जाकर एसएमएस बैंकिंग सर्विस को अपने मोबाइल नंबर पर एक्टिवेट करवा लेना हैं । अब आपको मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए रजिस्टर किये मोबाइल नंबर से कैपिटल लेटर में टाइप करना हैं MINI और उसे 9212299955 पर भेज देना हैं। उसी समय आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिनी स्टेटमेंट में 3 ट्रांसक्शन्स की डिटेल्स भेज दी जाएगी।
सर्विसेज | मिनी स्टेटमेंट इन्क्वारी |
---|---|
मिस्ड कॉल सर्विस | NA |
एसएमएस बैंकिंग | Send MINI to 9212299955 |
टोल फ्री नंबर | 18605005004 |
ईमेल | [email protected] |
इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर, मोबाइल नंबर या फिर इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भी अपने अकाउंट मिनी स्टेटमेंट इन्क्वारी कर सकते हैं। इस प्रकार आप किसी भी समय ऑनलाइन या फिर एसएमएस के माध्यम से इंडसइंड बैंक का मिनी स्टेटमेंट जान सकते हैं। आशा करता हु की मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी, जय हिन्द दोस्तों।
IndusInd Bank mini statement WhatsApp number
indusind bank mini statement whatsapp number kya hain