Indian Bank मिनी स्टेटमेंट टोल फ्री नंबर

इंडियन बैंक इंडिया के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको में बहुत ही प्रसिद्ध बैंक हैं, जिसकी स्थापना 15 अगस्त 1907 में हुई थी। पुरे भारत में इस बैंक की 2800 से भी अधिक ब्रांचे हैं।

इंडियन बैंक सभी प्रकार की नइ सुविधा अपने ग्राहक को देता है, जैसे की इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, बैलेंस इन्क्वारी इत्यादि। अगर आपका अकाउंट इस बैंक में हैं और अपने अकाउंट बैलेंस की इनफार्मेशन जानना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पे हैं।

इस पोस्ट में आपको इंडियन बैंक का मिनी स्टेटमेंट जानने का बहुत ही आसान तरीका बताएँगे। मिनी स्टेटमेंट के द्वारा आप अपने अकाउंट की आखिरी 3 ट्रांसक्शन्स की जानकारी ले सकते हैं।

इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए, सबसे पहले आपका मोबाइल नंबर मोबाइल बैंकिंग सर्विस के लिए एक्टिवेटिड होना चाहिए।

इंडियन बैंक मोबाइल बैंकिंग को सुरु करने के लिए आपको ब्रांच में जाना होगा, वहा से मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म लेकर उसको फील करना होगा।

indian bank mini statement toll free number

उसको पूरा भरने के बाद आपको उसको ब्रांच में सबमिट करना होगा। आपके मोबाइल पे कम्पलीट रजिस्ट्रेशन का मैसेज आ जायेगा। आपको MPIN भी मैसेज के थ्रू मिल जायेगा।

अब आपको करना क्या हैं, अपने रजिस्टर किये हुए नंबर से टाइप करना हैं  BALAVL <A/c no> <MPIN> उसको नंबर 9444394443 पर भेज देना है।

एसएमएस के थ्रू आपको अपने मोबाइल इनबॉक्स पे आखिरी 3 ट्रांसक्शन्स की डिटेल्स आपको आ जाएँगी। तो फ्रेंड्स, आप सिर्फ एक मैसेज करके अपने इंडियन बैंक का मिनी स्टेटमेंट जान सकते हैं। आप घर बैठे बैठे बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के इंडियन बैंक का मिनी स्टेटमेंट जान सकते हैं। इस सर्विस का फायदा आप किसी भी दिन और समय उठा सकते हैं।

इसके अलावा आप एटीएम या फिर इंटरनेट बैंकिंग सर्विस का यूज़ करके आपने अकाउंट का स्टेटमेंट जान सकते हैं। तो साथियो, आप आपने होम ब्रांच में जाये और इस सर्विस को एक्टिवटे करवा ले और इस सर्विस का भरपूर फायदा उठाये। अगर आपक इनफार्मेशन सही लगी हो तो इसे शेयर करना न भूलियेगा।

4 Comments

  1. बैंक से पैसा अपने आप कट जा रहा है बैंक से विश्वास खत्म हो जा रहा हैं कस्टमर क्या करे
    मेरा बैंक का स्टेटमेंट inage send कर दीजिये धनबाद

    • Bank se pese apne aap cut jaa reha hain mera bhi bank se vishwas khatam ho geya mera statement send kr dijiye thankyou 🙏🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*