एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड बैलेंस इंक्वायरी नंबर

जैसा की हम जानते हैं एचडीएफस बैंक इंडिया के सबसे बड़े बैंको में से एक हैं। एचडीएफसी बैंक बहुत सारी बैंकिंग सर्विसेज प्रदान करता हैं क्रेडिट कार्ड उनमे से एक हैं। यह बैंक कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड्स देता हैं। हमें कई बार अपने कार्ड में बचा हुआ बैलेंस की जानकारी लेने की जरुरत पड़ती हैं। इसीलिए, हम आज की इस पोस्ट में हम आपको एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का बैलेंस चेक करने के सभी तरीके बताने जा रहे हैं। चलिए जानते हैं : –

1. एचडीएफसी नेट बैंकिंग का यूज़ करके

सबसे पहले आपको एचडीएफसी नेट बैंकिंग साइट पर लॉगिन करना हैं। अगर आपके पास नेट बैंकिंग अकाउंट नहीं हैं तो आज ही आपने नेट बैंकिंग अकाउंट  बनवा ले। उसके   बाद आपको ‘Cards‘ पर क्लिक करना हैं।

क्लिक करते ही आपको स्क्रीन पर आपके क्रेडिट कार्ड में बचा हुआ बैलेंस दिखा जायेगा। इसके अलावा आप कॅश और क्रेडिट लिमिट, Billed और Unbilled Transactions , Due Date और रिवॉर्ड पॉइंट्स के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

2. एचडीएफसी मोबाइल एप का यूज़ करके

दूसरा तरीका यह हैं की आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर एचडीएफसी का मोबाइल बैंकिंग एप आपने मोबाइल पर इनस्टॉल कर लीजिये। अपना अकाउंट लॉगिन करने के बाद आपको आपको नेट बैंकिंग की तरह Cards सेक्शन में जाना हैं। वह पर आप अपने क्रेडिट में बचा हुआ बैलेंस देख सकते हैं।

hdfc credit card balance enquiry number

3. एसएमएस करके एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड बैलेंस जाने

आपको अपने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज टाइप करना हैं ‘CCBAL Last four digits of HDFC Bank Credit card ‘ र्और उसे 5676712 पर भेज देना हैं। आपको सिर्फ अपने क्रेडिट कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का यूज़ करना हैं।

4. एचडीएफसी कस्टमर केयर में कॉल करके

आप अपने क्रेडिट कार्ड से रजिस्टर किये हुए मोबाइल से टोल फ्री नंबर 18002703311 या 18004254332 पर कॉल करके भी आप अपने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड बैलेंस की इन्क्वारी कर सकते हैं। आप एचडीएफसी की ऑफिसियल वेबसाइट में स्टेट वाइज फ़ोन बैंकिंग नंबर खोज सकते हैं।

सर्विसेज  इन्क्वारी
टोल फ्री नंबर  18002703311 ya 18004254332
एसएमएस  से क्रेडिट कार्ड बैलेंस  Sms ‘CCBAL last 4 digits on card’ to 5676712
क्रेडिट लिमिट इन्क्वारी   Sms ‘CCACL last 4 digits on card’ to 5676712
रिवॉर्ड पॉइंट बैलेंस Sms ‘CCRWD last 4 digits on card’ to 5676712
ईमेल   [email protected]

उप्पर दिए गए चार तरीको से आप अपने एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड का बैलेंस आसानी से जान सकते हैं। में आशा करता हु की मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। जय हिन्द दोस्तों।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*