फ़ेडरल बैंक एक प्राइवेट कमर्शियल बैंक है। इस बैंक का हेड क्वार्टर कोच्ची, केरल में है। इस बैंक के पूरे देश में करीबन 1251 ब्रान्चेस हैं और 1665 एटीएम, इस बैंक के रीप्रेजेंटटेटिव दुबई और अबू धाबी में भी है। इस बैंक के पूरे देश में करीबन ८ मिलियन कस्टमर्स है। इन सभी कस्टमर्स में से १.२ मिलियन एन आर आई है। इस बैंक की शुरुवात 1931 को हुई थी।
पहले इस बैंक का नाम पहले Travancore Federal Bank Limited था बाद में इसे Federal Bank Limited नाम दे दिया गया। इस बैंक ने एक इलेक्ट्रॉनिक पासबुक शुरू की थी, Fedbook ये एक तरह की मोबाइल एप थी जिसके जरिए इस बैंक के कस्टमर अपने बैंक अकाउंट और पासबुक की डिटेल्स चेक कर पाते थे।
इतना ही नही इस बैंक ने कई और भी फीचर शुरू किए जिस वजह से ये बैंक दूसरी सभी बैंक से कुछ अलग है. वो फीचर था ‘Automated Facility‘। इस फीचर के जरिए कस्टमर बैंक की कई सर्विसेज के बारे में और उनके प्रोडक्ट्स के बारे में जान सकता है और कोई भी जानकारी पानी के लिए वो वर्चुअल रिलेशनशिप ऑफिसर से संपर्क कर सकता है।
इस बैंक के पास कई और आप्शन भी थे जिससे वो बैंक बैलेंस इन्क्वारी में कस्टमर की मदद कर सकता था। किसी भी आपातकालीन स्थिति में आप अपने बैंक बैलेंस के बारे में जान सकते थे।
दूसरी सभी बैंक की तरह इस बैंक के भी मिस कॉल सर्विस शुरु की थी। इस सर्विस के जरिए कस्टमर्स सिर्फ एक मिस कॉल के जरिए अपना बैंक बैलेंस जान सकते है। कस्टमर इस सर्विस का प्रयोग कही से भी कर सकता है। इस सुविधा का लाभ वो दिन के किसी भी वक्त उठा सकता है।
अगर आप भी फ़ेडरल बैंक के खुश ग्राहकों में से है तो आपको अपना फ़ोन नंबर बैंक में रजिस्टर करना ले ताकि आप अपने बैंक बैलेंस के बारे में तुरंत जानकारी पा सके। रजिस्टर करने के लिए आप को एक SMS भेजना होगा। SMS भेजने के लिए आपको ये फॉर्मेट इस्तेमाल करना होगा-
“ACTBAL 14 Digit Account Number”
पहले फ़ोन पर ACTBAL टाइप करे और फिर स्पेस बटन दबाए और फिर अपना १४ नंबर वाला बैंक अकाउंट नंबर लिखे और 9895088888 फ़ोन नंबर पर सेंड कर दे।
जब आपका फ़ोन नंबर मंजूर हो जाएगा और आपको सक्सेस का मेसेज आ जाए अप इस सर्विस का लाभ उठा सकते है।
आपको अपने फ़ोन नंबर से Federal Bank बैंक बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर को कॉल करना होगा। फ़ोन करने के लिए आपको स्मार्ट फ़ोन की जरुरत नही है। कोई भी फ़ोन से मिस कॉल दे और कुछ ही सेकंड्स के बाद फ़ोन कट जाएगा और आपके पास आपके बैंक बैलेंस की जानकारी होगी।
Federal Bank बैंक बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर : 8431900900.
अगर आपको अपने बैंक बैलेंस का मिनी स्टेटमेंट चाहिए तो नीचे दिए फ़ोन नंबर पर मिस कॉल दे।
Federal Bank मिनी स्टेटमेंट इन्क्वारी टोल फ्री नंबर: 8431600600.
ऊपर बताए तरीके से इस सर्विस का लाभ उठाए और फ़ेडरल बैंक के संतुष्ट ग्राहकों में से एक बन जाए। वैसे आप बैंक में जाकर भी अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है पर अगर घर से बिना किसी परेशानी के और समय गवाए बैंक बैलेंस का पता चले ज्यादा अच्छी बात है।
तो चलिए आज ही अपने फ़ोन नंबर रजिस्टर कराए और इस सर्विस का लाभ उठाए।
Be the first to comment