City Union Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर

सिटी यूनियन बैंक एक प्राइवेट और बहुत पुराना बैंक है। 1904 में ये बैंक शुरू हुआ था और धीरे धीरे ये बढता रहा। अब इस बैंक के करीबन 600 ब्रान्चेस है और पूरे देश में करीबन 1500 एटीएम।

हम कई बार ऐसी परेशानियों में फंस जाते है जब हमे एक दम से कुछ पैसो की जरुरत पड जाती है। ऐसे वक्त में हम ये जानने की कोशिश करते है कि हमारे बैंक में पैसे कितने है। ऐसे वक्त में  हम एक दम से एटीएम भागते है ताकि बैंक बैलेंस चेक कर सके।

हम सिर्फ एटीएम से ही नही ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग से बैंक बैलेंस चेक कर सकते है, लेकिन इसके अलावा कई और तरीके होते है जिसकी मदद से हम उसी वक्त बैंक बैलेंस पता कर सकते है वो भी बिना किसी बैंक में जाकर और बिना एटीएम की और भागते हुए।

अगर आपका बैंक अकाउंट City Union Bank (cub) में है और आपको एकदम से बैंक बैलेंस देखने की जरुरत पढ़ती है तो ये पोस्ट आपके लिए है। इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़िए।

आज हम आपको City Union Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर के विषय में जानकारी देंगे।

city union bank balance enquiry toll free number

आज सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जानी सर्विस है मिस कॉल सर्विस। इस सर्विस का उपयोग वो ही कर सकते है जिसका उस बैंक में अकाउंट है और उसने बैंक में अपना फ़ोन नंबर रजिस्टर करवा रखा है।

अगर आपने अपना फ़ोन नंबर रजिस्टर रखा है तो आप उस नंबर से एक नंबर पर मिस कॉल करे।उस नंबर पर फ़ोन डायल करके डिसकनेक्ट कर दे कुछ ही सेकंड्स में आपको एक SMS आएगा। उस SMS में आपको आपने बैंक बैलेंस के बारे पूर्ण जानकारी होगी यानि उसमे लिखा होगा आपने बैंक में कितना पैसा है।

City Union Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर: 9278177444

इस नंबर पर मिस कॉल दे और जब चाहे जितनी बार चाहे और किसी भी जगह आप इस बात की जानकारी पा सकते है। आपको इसके लिए कुछ भी पैसे खर्च करने की जरुरत नही है। ये सेवा फ्री है।

बस फिर किस बात की देरी आज से आप जब चाहे अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है। अगर आपने अपना फ़ोन नंबर रजिस्टर नही कराया है तो आज ही करा ले ताकि आप भी इस सेवा का पूर्ण लाभ उठा सके।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*