आज हम इस पोस्ट में आपको ये जानकारी देंगे कि कैसे आप अपने मोबाइल नंबर की सहायता से अपने बैंक बैलेंस का पता कर सकते है और उसका मिनी स्टेटमेंट भी देख सकते है|
नमस्ते, जैसे कि मैंने आपको बताया कि हम इस पोस्ट के जरिए आपको Canara Bank में आपके Account में कितना बैंक बैलेंस है उसको घर पर ही चेक करना सिखाएँगे| अगर आपने अपना बैंक अकाउंट Canara Bank में खोला है तो आपको ये पोस्ट अंत तक पढनी चाहिए। इस पोस्ट के अंत तक आप को पूरी तरह से पता चल जायेगा कि ये सब करना कैसे है | चलिए शुरू करते है |
सबसे पहले जानते हैं Canara बैंक बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर
Canara बैंक बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर – 09015483483
पब्लिक सेक्टर के सभी बैंको में Canara Bank एक प्रमुख बैंक है। इस बैंक कि करीबन 6639 शाखाएँ हैं और एटीएम करीबन 10600 हैं।
इस बैंक ने भी बाकी बैंको की तरह टोल फ्री सुविधा शुरू की है ताकि उनके ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी न हो। उनके ग्राहक आसानी से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते इसकी पूरी व्यवस्था बैंक ने की है।
इस सुविधा का नाम है मिस कॉल सुविधा। इस सर्विस का पूरा लाभ उठाने के लिए आपको पहले Canara Bank जाके अपने फ़ोन नंबर को रजिस्टर कराना होगा। रजिस्टर करने के बाद बैंक आपके फ़ोन को वेरीफाई करेगा और वेरीफाई होते ही आपको एक SMS भेजेगा। इस SMS के मिलते ही आप इस सुविधा का पूरा लाभ कभी भी और कही से भी ले सकते है।
आपको अपने रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर से Canara बैंक बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर 09015483483 पर कॉल करना है| इस कॉल के आपके फ़ोन के बैलेंस में से पैसे नही कटेंगे, ये सेवा फ्री सेवा है।
इसके बाद आपका फ़ोन अपने आप कट जायेगा और आपको तुरंत ही एक समस आएगा जिसमें आपके बैंक बैलेंस की जानकारी होगी। अपने बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर से 09015734734 फ़ोन नंबर पर मिस कॉल देना होगा और कुछ ही सेकंड्स में आपके पास पिछले पांच किए गए लेन देन का ब्यौरा आपके फ़ोन पर आ जाएगा।
यदि आप ये मिनी स्टेटमेंट हिंदी भाषा में चाहते है तो आपको Canara Bank के Toll Free Number 09015613613 पर डायल करना होगा। कुछ ही सेकंड्स में आपके फ़ोन पर हिंदी भाषा में मिनी स्टेटमेंट होगा।
दोस्तों आप समझ ही गये होंगे कि आपको कैसे अपना बैंक बैलेंस चेक करना है और कैसे मिनी स्टेटमेंट पता करना है।
mere account ka balance check karna hain. Mere pass net banking nahi hain.
Mere account mai -467 rupaye hai, mujhe cheq book chye kya mil jayegi.
Maine AC no 6396201000055 main 1500 RSVP shine service main 03 may 2019 kids deposit kiya tha uska reply nahi aya uska pata kaise lage ga
mere acount me snapdeal se 488 ar irctc se 860rp. transfer hue hi. mujhe koi msg ricive nhi hua pls mujhe batae ye paese mere acount me aae hi ya nhi
Koi no lagta hi nhi dono no invalid btate he kese kare check
This is wrong information for customer
Ager nomber nhi register ho tab kaise pata karenge
New registration mobile number Karna hai bataiye