भारत अनेकता मे एकता का देश है। यहां पर हर वर्ग के लोग मिलेंगे। हर वर्ग की वित्तीय जरूरत अलग होती है और इसलिये भारत में हर वर्ग की वित्तीय जरूरत के लिये एक बैंक मिलेगा। ठीक वैसे ही हर क्षेत्र में एक बैंक मिलेगा।
Bank of Maharashtra पश्चिमी भारत का एक सबसे बड़ा बैंक है तथा यह भारत का एक मुख्य सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक भी है। महाराष्ट्र राज्य में सर्वाधिक शाखाएं इसी बैंक की है (सौजन्य: विकीपीडिया)। स्पष्ट है कि इस बैंक की ग्राहक संख्या भी खूब होगी।
प्रतियोगिता के इस दौर में सर्वप्रथम् आवश्यक है ग्राहक संतुष्टी। ग्राहकों का बैंकिंग अनुभव सुखदायक बनाने के लिये यह बैंक सदैव तत्पर है। इसलिये बैंक ने ग्राहकों के लिये इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग व फोन बैंकिंग की सुविधा प्रारंभ की है।
वो दिन गए जब घंटो लाइन में खड़े रहकर ग्राहकों को अपना काम करना पड़ता था। आज पैसै निकालना, पैसै भेजना या फिर अकाउंट बैलेंस जानना, सब एक फोन/ कंप्यूटर की दूरी पर है।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने निम्नलिखित बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर प्रदान किया है:
18002334526
Or
020-27008600
ऊपरोक्त बैलेंस इन्क्वारी नंबर बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से लिया गया है।
बैंक के ग्राहक सेवा अधिकारी, ग्राहकों की हर संभव सहायता करने हेतु तत्पर हैं। यही नहीं, ग्राहक अपनी सुविधानुसार अपनी मनचाही भाषा का चयन कर सकते हैं।
ग्राहकों के लिये महत्वपूर्ण सूचना: संचार क्षैत्र में प्रगति के साथ कुछ लोग अपने निजी फायदे के लिये इसका दुरुपयोग भी करते हैं। इसलिये धोकाधड़ी से बचने के लिये कृपया अपने अकाउंट संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे एटीएम पिन, सीवीवी नंबर कभी भी ग्राहक सेवा अधिकारी को न बताएं, तथा टोल फ्री नंबर कृपया आधिकारिक वेबसाइट से ही लें। थोड़ी सी सावधानी आपको बड़े नुकसान से बचा सकती है।
जैसे – जैसे दूरसंचार सेवाओं में नित नए आविष्कार हो रहे हैं, ग्राहकों के लिए बैंकिंग घर बैठे बैंक का काम करना उतना ही सुविधाजनक होता जा रहा है।
आपका बैंकिंग अनुभव शुभ हो।
Sir mere bank belence check krna h ho nhi Raha h