Bank of Baroda इंडिया का एक फेमस पब्लिक सेक्टर और मल्टिनॅशनल बैंक है। इस बैंक की इंडिया मे 5000 से बी अधिक ब्रांचे है और 1000 से अधिक एटीम हैं। बैंक ऑफ़ बड़ौदा 2015 मे बेस्ट बैंक का अवॉर्ड भी जीत चुका है। यह बैंक सब प्रकार की मॉडर्न सर्विस जैसे नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, SMS बैंकिंग, मिस्ड कॉल बैंकिंग, ओर भी बहुत सारी फेसिलिटी देता हैं।
मिनी स्टेटमेंट भी बैंक ऑफ़ बड़ौदा की दियि हुई एक बहुत अच्छी सर्विस है। इस सर्विस के माध्यम से आप आपने आख़िरी चार Transactions का विवरण जान सकते है केवल मिस्ड कॉल देकर। इसके लिए आपको ब्रांच जाकर किसी पास बुक को अपडेट करवाने की ज़रूरत नही हैं, ना हि आपको किसी ATM पर जाने की ज़रूरत हैं।
मिनी स्टेटमेंट सर्विस का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर रिजिस्टर करवाना पड़ेगा। मोबाइल नंबर रेजिस्ट्रेशन के लिए आप ब्रांच मे भी जा सकते है। वरना, आप आप घर बैठे बैठे भी अपना मोबाइल नंबर दर्ता कर सकते है। उसके लिए आपको टाइप करना होगा ‘REG आख़िरी ४ नंबर अकाउंट के‘ और उसको पर 9176612303 or 5616150 भेजना होगा।
रेजिस्ट्रेशन होने पर आपको अपने मोबाइल पर SMS आ जाएगा। SMS सिफ्र अपने सेविंग अकाउंट से लिंक्ड नंबर से ही होना चाहिए।
रेजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने के बाद, चलिए जानते हैं कैसे मिनी स्टेटमेंट की जानकारी ले सकते है:
इसके लिए आपको सबसे पहले डाइयल करना है टोल फ्री नंबर 8468001122 अपने रिजिस्टर किए नंबर से। 2-3 रिंग के बाद इसको dissconnect कर दे, dissconnect करते ही आपको आख़िरी 4 transactions का विवरणआपको स्मस के ज़रिए प्राप्त हो जाएगा।
बस इतना सिंपल सा प्रोसीजर फॉलो करना हैं आपको। आप मिनी स्टेटमेंट सर्विस का प्रयोग 24X7 कर सकते हैं तथा आप दिन मे एक बार ही मिनी स्टेट्मेंट का प्रयोग कर सकते हैं। Bank of Baroda मिनी स्टेटमेंट सर्विस का प्रयोग करने के लिए अपना मोबाइल नंबर रिजिस्टर करवाना ना भूले।
Be the first to comment