Bangiya Gramin Vikash Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर

बंगीय ग्रामीण विकास बैंक इंडिया के प्रसिद्ध क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको में से एक हैं। इस बैंक को 1976 में सुरु किया गया था, जिसको यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया ने स्पोंसर किया था। बंगीय ग्रामीण विकाश बैंक पश्चिम बंगाल के बारह जिल्लो में फैला हुआ हैं। इस बैंक का हेड ऑफिस बहरामपुर में हैं, जो की पश्चिम बंगाल में स्थित हैं।

यह बैंक सभी प्रकार की नयी सुविधा जैसे इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग इत्यादि कस्टमर को देता हैं। इस बैंक का लक्ष्य कस्टमर को बेस्ट सर्विस देना हैं।

क्या आपका अकाउंट बंगीय ग्रामीण बैंक में हैं और आप अपने अकाउंट का बैलेंस घर बैठे बैठे जानना चाहते हैं, ऐसा हैं तो आप एकदम सही जगह पे हैं। इस आर्टिकल में आपको एस एम् एस या फिर मिस्ड कॉल के दौरा आपको अपना अकाउंट बैलेंस चेक करना सिखाएंगे।

अगर आप मिस्ड कॉल या फिर एस एम् एस के थ्रू अपना बैलेंस जानना चाहते हैं आपको यह बता देखी बंगीय ग्रामीण बिकास बैंक का कोई भी ऐसा नंबर नहीं हैं। बंगीय ग्रामीण बैंक का बैलेंस जानने के लिए आपको ब्रांच में या फिर एटीएम में जाना होगा।

bangiya gramin vikash bank balance enquiry number

ब्रांच में जाकर आप अपना पासबुक अपडेट करवाकर आसानी से आप अपना बैंक बैलेंस जान सकते हैं। अगर भविस्य में बैलेंस इन्क्वारी के लिए ऐसा कोई मिस्ड कॉल या फिर टोल फ्री नंबर आयेगा तो हम जरूर हमारे ब्लॉग जरूर पोस्ट करेंगे।

अगर आपको ऐसा कोई नंबर पता हैं तो उसे कमेंट सेक्शन में शेयर करके दुसरो की हेल्प कर सकते हैं। तो ये थी बंगिया ग्रामीण विकास बैंक बैलेंस इन्क्वायरी के बारे में जानकारी।

और भी ऐसी जानकारी के लिए हमरे ब्लॉग में विजिट करते रहिये।

 

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*