Andhra Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर

संचार क्रांति के इस युग में हर बात संभव हो गई है।आज चाहे किसी से बात करनी हो, घर का सामान लेना हो, महीने का राशन लेना हो या फिर किसी दूर गाँव या विदेश में बैठे व्यक्ति को देखना हो, आज सब बस एक फोन द्वारा संभव है। तो ऐसे में बैंकिंग कैसे अछूता रह सकता है?

अब हम घर बैठे बैंक के सारे काम जैसे पैसे भेजना, बेलेन्स जानना आदि फोन से कर सकते हैं। जरूरत है तो सिर्फ सही नंबर की और उस फ़ोन नंबर को बैंक में रजिस्टर करने की| इसके लिए आपको अपने बैंक में जाके अपना फ़ोन रजिस्टर करना होगा| जैसे ही फ़ोन नंबर रजिस्टर हो जाएगा आप इस सेवा का लाभ उठा पाएंगे वो भी बिना कोई शुल्क दिए|

आन्ध्रा बैंक भी अपने ग्राहकों को यह सभी सुविधाएं उपलब्ध कर रहा है। आन्ध्रा बैंक की देश के २५ राज्यों में शाखाएं है तथा यह बैंक जीवन बीमा के क्षेत्र में भारत में सर्वोच्च है। तो भला फोन व इंटरनेट बैंकिंग मे कैसे पीछे रह सकता है?

बैंक के ग्राहक सेवा अधिकारी व आई वी आर के माध्यम से ग्राहक अपने Andhra Bank अकाउंट का बैलेंन्स घर बैठे फोन पर जान सकते हैं। बैंक ने ग्राहकों की सुविधा के लिए निम्न लिखित बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर जारी किया है।

09223011300

ऊपरोक्त बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से लिया गया है।

andhra bank balance enquiry number

ग्राहकों के लिये महत्वपूर्ण सूचना: संचार क्रांति के जितने फायदे हैं उतने नुकसान भी। धोकाधड़ी से बचने के लिये कृपया अपने अकाउंट संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे एटीएम पिन कभी भी ग्राहक सेवा अधिकारी को न बताएं। गूगल द्वारा प्रदान बैलेंस इन्क्वारी नंबर कृपया आधिकारिक वेबसाइट से जांच लें। थोड़ी सी सावधानी आपको बड़े नुकसान से बचा सकती है।

आपका बैंकिंग अनुभव शुभ हो।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*