मध्यांचल ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर

मध्यांचल ग्रामीण बैंक मध्य प्रदेश राज्य स्थित ग्रामीण छेत्र का एक बैंक हैं जिसका नामकरण तीन ग्रामीण बैंकों यथा दमोह पन्ना सागर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, शिवपुरी गुना क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एंव बुंदेलखंड ग्रामीण बैंको को को मिलाने से हुआ था। मध्यांचल ग्रामीण बैंक मध्य प्रदेश के 12 जिलों में फैला हुआ हैं। यह बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा प्रयोजित किया गया बैंक हैं, जिसके 50% शेयर भारत सरकार के पास हैं।

हमें अपने अकाउंट बैलेंस जानने की जरुरत पड़ती रहती हैं। लॉकडाउन के चलते, बैंक या फिर एटीएम जाकर बैलेंस जानना बहुत मुश्किल हैं। हमारे इस वेबसाइट में हम मिस्ड कॉल या फिर एसएमएस के माध्यम से अकाउंट बैलेंस इन्क्वारी करने का तरीका बताते आ रहे हैं।

आज के इस पोस्ट में भी हम आपको मध्यांचल ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर बताने जा रहे हैं। चलिए जानते हैं:-

फ़िलहाल मध्यांचल ग्रामीण बैंक चेक करने का कोई भी मिस्ड कॉल या फिर एसएमएस तरीका नहीं हैं। अगर भविस्य में बैंक की तरफ से ऐसा कोई नंबर आएगा तो हम जरूर इस आर्टिकल में अपडेट कर देंगे। परन्तु आप हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके बैलेंस जानने का प्रयास कर सकते हैं।

madhyanchal gramin bank balance check number

बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको अपने बैंक के साथ रजिस्टर किये हुए मोबाइल से मध्यांचल ग्रामीण बैंक हेल्पलाइन नंबर 07582236299 पर कॉल करना होगा। कस्टमर केयर वाला आपसे ओनरशिप वेरीफाई के लिए कुछ पूछेगा, उसके बाद आप अपने अकाउंट का बैलेंस पूछ सकते हैं।

सर्विसेज बैलेंस इन्क्वारी
मिस्ड कॉल सर्विस  NA
एसएमएस  बैंकिंग  NA
हेल्पलाइन नंबर  07582236299
ईमेल   [email protected]

तो दोस्तों फिलहाल मध्यांचल ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक आप सिर्फ हेल्पलाइन नंबर डायल करके कर सकते हैं। आशा करता हु की आपको मेरे द्वारा जानकारी आपको अच्छी लगी होगी, जय हिन्द दोस्तों।

13 Comments

  1. मध्यांचल ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर

  2. Babulal pita bhayla gram panjariya cha post chachriya pati te sendhwa जिला barwani मध्य प्रदेश

  3. मै नारायण प्रसाद केसरी पिता इन्द्रमणि प्रसाद गुप्ता ग्राम पंचायत हर्दी पोस्ट आफिस – शाहपुर,थाना – शाहपुर ,तहसील हनुमना जिला रीवा मध्यप्रदेश का पुस्तैनी निवासी हूँ |
    श्री मान जी से विनम्र निवेदन है कि प्राथी की माता सरस्वती गुप्ता कि विधवा पेंसन जो 600 रुपये प्रति माह भारत सरकार के द्वारा मिलती उसे आप के मध्यांचल ग्रामीण बैंक के ब्रांच मैनेजर के द्वारा हमारी माँ के पास बुक में दर्ज कर देने के बाद पैसा देने के लिए रोक दी जाती है | साथ ही आधार कार्ड लिंक था जिसको ब्रांच मैनेजर के द्वारा हटा दिया गया है |

  4. मध्यांचल ग्रामीण बैंक रीवा, मध्य प्रदेश

  5. मध्यांचल ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर

  6. Madhyanchal gramin Bank ka paisa mein check nahin kar pa raha hun aur na hi nikal pa raha hai mujhe bahut hi samasya a rahi hai

  7. मध्यांचल ग्रामीण बैंक कस्टमर केयर नंबर

  8. ग्राम गोंडवाली पोस्ट gondwali जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश

  9. मेरा बैंक बैलेंस बताएं कि कितना है

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*