पंजाब एण्ड सिंध बैंक के 80% शेयर गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के पास हैं और इस बैंक का हेड ऑफिस दिल्ली में स्थित हैं। इस बैंक की 1500 से भी अधिक ब्रांचे पुरे इंडिया में फैली हुई हैं और जिसमे से 623 ब्रांच पंजाब राज्य में स्थित हैं।
1980 में पंजाब एण्ड सिंध बैंक का राष्ट्रीयकरण होने के बाद इस बैंक का बिकास काफी तेजी से हुआ हैं। यह बैंक ग्राहकों को बहुत सी फाइनेंस सर्विसेज प्रदान करता हैं।
क्या आप पंजाब एण्ड सिंध बैंक के ग्राहक हैं और अकाउंट बैलेंस की एक्टिविटी समय समय पर चेक करना पसंद करते हैं। पंजाब एण्ड सिंध बैंक बैलेंस इन्क्वारी के बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं, जिसके द्वारा आप एक मिस्ड से अकाउंट में मौजूदा बैलेंस जान सकते हैं।
आज में इस आर्टिकल में एसएमएस के माध्यम से पंजाब एण्ड सिंध बैंक का मिनी स्टेटमेंट चेक करने का तरीका बताऊंगा। चलिए जानते हैं:-
एसएमएस भेजकर पंजाब एण्ड सिंध बैंक मिनी स्टेटमेंट जानिए
इस सर्विस के द्वारा मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए पहले आपको एसएमएस बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा। ब्रांच में जाकर या फिर इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से आप इस सेवा को एक्टिवेट करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन कम्पलीट होने के बाद आपको sms password मिल जायेगा, जिसका यूज़ करके आप अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट जान सकते हैं।
अब आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टाइप करना हैं PTXN Account-Number SMS-Banking-Password और उसे 9773056161 या 8082656161 पर भेज देना हैं। उसी वक़्त आपके नंबर पर मिनी स्टेटमेंट आ जायेगा।
पंजाब एण्ड सिंध बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट जानने के सभी तरीके:
पंजाब एण्ड सिंध बैंक सर्विसेज | बैलेंस इन्क्वारी |
---|---|
मिस्ड कॉल सर्विस | NA |
एसएमएस बैंकिंग | PTXN Account-Number SMS-Banking-Password to 9773056161 या 8082656161 |
टोल फ्री नंबर | 18004198300 |
इस प्रकार आप एसएमएस के माध्यम से पंजाब एण्ड सिंध बैंक मिनी स्टेटमेंट जान सकते हैं। इस सर्विस का प्रयोग आप बिना किसी भी समय या दिन कर सकते हैं। इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी प्रकार की इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत नहीं पड़ती। में आशा करता हु कि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी, धन्यवाद।
mujhe apna account Statement email par chahiye
Kaushambi Punjab and Sind Bank 6 mahine ke statement
Pl send me last 2 day statement urgently my email add
Send to my mail id bank stament
Bilkul bekar bank hai punjab and sind bank