Kotak Mahindra Bank मिनी स्टेटमेंट चेक नंबर

कोटक महिंद्रा बैंक निजी क्षेत्र का एक फेमस बैंक हैं जिसका मुख्यालय महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में स्थित हैं। इस बैंक की शाखाये इंडिया के लगभग सभी राज्यों में फैली हुई हैं। आपको हर सिटी में इस बैंक का एटीएम मिल जायेगा।

क्या आपका अकाउंट कोटक महिंद्रा बैंक में हैं और आप अपने अकाउंट की ट्रांसक्शन्स के बारे में जानना चाहते हैं? ऐसा हैं तो आज हम आपको कोटक महिंद्रा बैंक का मिनी स्टेटमेंट जानने के तरीके बताएँगे।

कोटक महिंद्रा बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर के बारे में हम पहले ही आपको जानकारी दे चुके हैं। जिसके द्वारा आप सिर्फ मिस्ड काल देकर अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं। आज आपको ऑनलाइन या फिर एसएमएस के माध्यम से कोटक बैंक का मिनी स्टेटमेंट जानने का तरीका बताएँगे। चलिए जानते हैं:-

एसएमएस के माध्यम से कोटक महिंद्रा बैंक मिनी स्टेटमेंट जानिए

एसएमएस के माध्यम से कोटक महिंद्रा बैंक मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टाइप करना है ‘TXN अकाउंट नंबर के आखिरी 4 डिजिट‘ और उसे 9971056767 या 5676788 पर भेज देना हैं। उसी वक़्त आपको आखिरी 3 ट्रांसक्शन की डिटेल्स भेज दी जाएँगी।

इस प्रकार आपको 3 महीनो का स्टेटमेंट अपने रजिस्टर्ड ईमेल पर मगवाने के लिए टाइप करना हैं ‘STMT अकाउंट नंबर के आखिरी 4 डिजिट‘ और उसे 9971056767 या 5676788 पर भेज देना हैं।

इस प्रकार आपको किसी एक महीने का स्टेटमेंट अपने रजिस्टर्ड ईमेल पर मगवाने के लिए टाइप करना हैं ‘STMT अकाउंट नंबर के आखिरी 4 डिजिट महीने के पहले 3 लेटर और उसे 9971056767 या 5676788 पर भेज देना हैं। इस सर्विस का इस्तेमाल आप किसी भी दिन और समय बिना किसी इंटरनेट के कर सकते हैं।

kotak mini statement sms number

कोटक महिंद्रा बैंक मिनी स्टेटमेंट चेक ऑनलाइन

स्टेप 1: कोटक महिंद्रा बैंक मिनी स्टेटमेंट ऑनलाइन मगवाने के लिए आपको विजिट करना हैं https://www.kotak.com/en/transaction-services/statement.html और आपका सबसे पहले मोबाइल नंबर को डालना हैं। Date of birth और  CRN में आप किसी एक को डाल सकते हैं। सब इनफार्मेशन डालने के बाद आपको Send OTP पर क्लिक करना हैं।

स्टेप 2: अब आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल में OTP आ जायेगा। उसे इंटर करके आपको कन्फर्म बटन पर क्लिक करना हैं।

kotak bank mini statement online

स्टेप 3: अब आपको अपने अकाउंट को सेलेक्ट करना हैं। उसके बाद मिनी स्टेटमेंट के ऑप्शन को चूज़ काना हैं। इस प्रकार आप ऑनलाइन कोटक मिनी स्टेटमेंट आसानी से जान सकते हैं।

कोटक महिंद्रा बैंक अकाउंट का बैलेंस जानने के सभी तरीके:

कोटक महिंद्रा बैंक सर्विसेज बैलेंस इन्क्वारी
मिस्ड कॉल सर्विस  NA
एसएमएस  बैंकिंग  TXN अकाउंट नंबर के आखिरी 4 डिजिट‘ to 9971056767 या 5676788
टोल फ्री नंबर  18602662666
ईमेल  [email protected]

तो दोस्तों इस प्रकार आप कोटक महिंद्रा बैंक मिनी स्टेटमेंट ऑनलाइन या फिर एसएमएस के माध्यम से जान सकते हैं। आशा करता हु की मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से आपको मदद मिली होगी, धन्यवाद।

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*