बैंक ऑफ महाराष्ट्र इंडिया के पुराने बैंको में से एक हैं जिसकी स्थापना 10 लाख पूंजी के साथ 1935 में हुई थी। इस बैंक राष्ट्रीयकरण 1969 में हुआ था जिसके बाद से इस बैंक का बहुत ही तेजी से बिकाश हुआ। महाराष्ट्र में इस बैंक की सबसे अधिक शाखाये हैं।
आज में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के ग्राहकों अकाउंट की डिटेल्स जानने का तरीका बताने जा रहा हु। बैंक ऑफ महाराष्ट्र बैलेंस इन्क्वारी नंबर के बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं जिसके थ्रू आप सिर्फ मिस्ड कॉल देकर अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं। लेकिन आज हम आपको टोल फ्री नंबर का यूज़ करके या फिर एसएमएस के माध्यम से बैंक ऑफ महाराष्ट्र का मिनी स्टेटमेंट जानने का तरीका बताने जा रहा हु।
टोल फ्री नंबर डायल करके बैंक ऑफ महाराष्ट्र मिनी स्टेटमेंट जाने
सबसे पहले आपको ब्रांच में जाकर फ़ोन बैंकिंग सर्विस के लिए अप्लाई करना होगा। उसके बाद आपको TPIN आपके ठिगाने पर भेज दी जाएगी। उसके बाद आपको टोल फ्री नंबर 18002334526 या 18001022636 करके आपको अपना अकाउंट एक्टिवेट करवाना पड़ेगा।
अकाउंट एक्टिवेट होने के बाद आप टोल फ्री नंबर नंबर 18002334526 या 020-27008600 डायल कीजिये और IVRS को फॉलो करते हुए अपने बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र का मिनी स्टेटमेंट जान लीजिये। ये नंबर टोल फ्री हैं इस पर कॉल करने से कोई भी चार्ज नहीं लगता हैं। इन नम्बरो का इस्तेमाल आप किसी भी दिन या समय कर सकते हैं।
एसएमएस द्वारा बैंक ऑफ महाराष्ट्र मिनी स्टेटमेंट जाने
इस सर्विस को भी उसे करने के लिए आपको ब्रांच में जाकर एसएमएस बैंकिंग सर्विस के लिए अप्लाई करना होगा। उसके बाद बैंक के द्वाराआपको MPIN आपके ठिगाने पर भेज दी जाएगी। तब आपको टोल फ्री नंबर 18002334526 या 18001022636 करके आपको अपना अकाउंट एक्टिवेट करवाना पड़ेगा।
अब आपको मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए टाइप करना होगा LATRAN Account_No Mpin और उसे 9223181818 पर भेज देना होगा। उसी समय आपको मिनी स्टेटमेंट में आखिरी 3 ट्रांसक्शन्स की डिटेल भेज दी जाएगी।
तो दोस्तों इस प्रकार बिना किसी इंटरनेट के आप टोल फ्री नंबर डायल करके या फिर एसएमएस के माध्यम से अपने बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र मिनी स्टेटमेंट आसानी से जान सकते हैं। इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर में बात करके भी मिनी स्टेटमेंट मगवा सकते हैं। मुझे भरोसा है कि आपको मेरे द्वारा दी गयी हुई जानकारी पसन् आयी होगी, धन्यवाद।
Be the first to comment