Central Bank of India मिनी स्टेटमेंट नंबर

सेण्ट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया भारत के सबसे पुराने बैंको में से एक हैं। इस बैंक का मुख्यालय महाराष्ट्र राज्य में इंडिया का फाइनेंस कैपिटल मुंबई में हैं। इस बैंक की 4600 से अधिक ब्रांचे भारत के 28 राज्यों में फैली हुई हैं। 1969 में इसको बैंक का राष्ट्रीयकरण किया गया था।

क्या आप सेण्ट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया के कस्टमर हैं? क्या आप अपने बैंक बैलेंस की एक्टिविटी घर बैठे बैठे चेक करना चाहते हैं? सेण्ट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया बैलेंस चेक नंबर के बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं जिसके द्वारा आप सिर्फ एक मिस्ड कॉल देकर अपने अकाउंट का करंट बैलेंस जान सकते हैं।

इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे क़ि कैसे आप सिर्फ मिस्ड कॉल देकर या फिर एसएमएस के माध्यम से सेण्ट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया मिनी स्टेटमेंट जान सकते हैं। चलिए जानते है:-

मिस्ड कॉल देकर सेण्ट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया मिनी स्टेटमेंट जाने

सबसे पहले अगर आपका मोबाइल नंबर मिस्ड कॉल सर्विस के लिए रजिस्टर्ड नहीं हैं तो आपको ब्रांच में जाकर इस सर्विस को चालू करवाना होगा। सर्विस एक्टिवेट होने के बाद मिस्ड कॉल देकर सेण्ट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए आपको 09555144441 पर कॉल करना होगा। 2-3 रिंग के बाद कॉल अपने आप डिसकनेक्ट हो जायेगा और लास्ट 3 ट्रांसक्शन्स के डिटेल्स आपको एसएमएस के द्वारा प्राप्त हो जाएगी। इस सर्विस का यूज़ आप किसी भी वक़्त और दिन कर सकते हैं वो भी बिना किसी इंटरनेट के।

central bank of india missed call mini statement number

एसएमएस के द्वारा सेण्ट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया मिनी स्टेटमेंट जाने

इस सर्विस का यूज़ करने के लिए आपके मोबाइल पर एसएमएस इन्क्वारी सर्विस एक्टिवेट होनी चाहिए। इसके लिए लिए आपको अपने होम ब्रांच में जाकर अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर के साथ एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करना होगा। आपको 5 वर्किंग डेज के अंदर 4 डिजिट का MPIN प्राप्त हो जायेगा।

अब एसएमएस के द्वारा सेण्ट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से टाइप करना हैं LATRAN MPIN और उसे 9967533228 पर भेज देना हैं। उसी वक़्त आपको आखिरी 5 ट्रांसक्शन्स क़ि डिटेल्स एसएमएस कर दी जाएगी।

central bank of india mini statement sms number

सेण्ट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया अकाउंट का बैलेंस जानने के सभी तरीके:

सेण्ट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया सर्विसेज बैलेंस इन्क्वारी
मिस्ड कॉल सर्विस  09555144441
एसएमएस  बैंकिंग  LATRAN MPIN to 9967533228
टोल फ्री नंबर  1800221911

तो दोस्तों इस प्रकार बिना किसी इंटरनेट के घर बैठे बैठे आप सिर्फ मिस्ड कॉल या एसएमएस के माध्यम से बैंक ऑफ़ इण्डिया मिनी स्टेटमेंट जान सकते हैं। आशा करता हु मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी, धन्यवाद।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*