बंधन बैंक इंडिया का एक नया बैंक हैं जिसकी स्थापना 2014 में हुई थी। इस बैंक का हेड ऑफिस पश्चिम बंगाल के कोलकाता सिटी में स्थित हैं। फ़िलहाल बंधन बैंक की 1000 से भी अधिक ब्रांचे इंडिया के 34 राज्यों में फैली हैं।
बंधन बैंक इंडिया के लगभग सभी जगहों पर वर्ल्ड क्लास बैंकिंग सर्विस देता हैं। क्या आप बंधन बैंक के ग्राहक हैं और अपने अकाउंट की ट्रांसक्शन्स के बारे में जानना चाहते हैं? हम आपको बंधन बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर के बारे में पहले ही बता चुके हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको मिस्ड के साथ साथ एसएमएस के माध्यम से बंधन बैंक मिनी स्टेटमेंट जानने का तरीका बताने जा रहा हु। चलिए जानते हैं कैसे करना हैं सब:
मिस्ड कॉल देकर बंधन बैंक मिनी स्टेटमेंट जाने
मिस्ड कॉल के माध्यम से मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए आपको अपने बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9223008777 पर कॉल करना हैं। 2-3 रिंग के बाद कॉल अपने आप कट जायेगा, और आपको मिनी स्टेटमेंट एसएमएस के माध्यम से मिल जायेगा। इस नंबर का इस्तेमाल आप किसी भी समय और किसी भी दिन कर सकते हैं।
एसएमएस भेजकर बंधन बैंक मिनी स्टेटमेंट जाने
इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपका मोबाइल नंबर एसएमएस बैंकिंग के लिए रजिस्टर्ड होना चाहिए। आपका मोबाइल नंबर SMS बैंकिंग के लिए रजिस्टर करने के लिए आपको टाइप करना हैं REG Account Number और उसे 9223011000 पर भेज देना हैं। अब आपका मोबाइल नंबर एसएमएस बैंकिंग के लिए रजिस्टर हो जायेगा।
अब आपको एसएमएस भेजकर बंधन बैंक मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए टाइप करना हैं MINI Account Number और उसे 9223011000 पर भेज देना हैं। उसी वक़्त आपको बंधन बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट प्राप्त हो जायेगा।
आप मोबाइल एप्लीकेशन और इंटरनेट बैंकिंग से भी अपने अकाउंट मिनी स्टेटमेंट जान सकते हैं। इसके अलावा आप बंधन बैंक टोल फ्री नंबर 18002588181 पर कॉल करके भी मिनी स्टेटमेंट भेजने को बोल सकते हैं।
मिस्ड कॉल के द्वारा बैंक बैंक का मिनी स्टेटमेंट सबसे आसान रहता हैं, इसिलए में इसका इस्तेमाल करने का सुझाव दूंगा। बस आज के लिए इतना ही, धन्यवाद।
bandhan bank mini statement sms ke madhayam se kaise jane
Bandhan Bank Mini statement check SMS