Federal Bank मिनी स्टेटमेंट नंबर

फेडरल बैंक इंडिया का एक प्रख्यात प्राइवेट बैंक हैं जिसका मुख्यालय कोच्चि, केरल में स्थित हैं। इस बैंक के 1 करोड़ से अधिक ग्राहक, 1276 शाखाये और 1553 एटीएम इंडिया के लगभग सभी राज्य में फैले हुए हैं। इस बैंक की शाखाये दूसरे देशो में भी स्थित हैं देश का लगभग 15% रेमिटेंस इसी बैंक के थ्रू आता हैं।

क्या आपको फेडरल बैंक का मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए आपको बार बार एटीएम या फिर ब्रांच जाना पड़ता हैं? ऐसा है तो आज हम आपकी परेशानी दूर कर देते हैं। आज हम आपको घर बैठे बैठे मिस्ड कॉल या फिर एसएमएस के माध्यम से फेडरल बैंक मिनी स्टेटमेंट जानने का तरीका बताएँगे। फेडरल बैंक मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वारी नंबर बारे में आपको पहले ही बता चुके हैं जिसमे आप अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं। 

मिस्ड कॉल देकर फेडरल बैंक मिनी स्टेटमेंट जानिए

इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए आपक मोबाइल नंबर मिस्ड कॉल बैंकिंग के लिए रजिस्टर्ड होना चाहिए। मिस्ड कॉल फैसिलिटी को एक्टिवटे करने के लिए आपको टाइप करना हैं ‘ACTBAL 14 डिजिट अकाउंट नंबर‘ और उसे 9895088888 पर सेंड कर देना हैं। 14 डिजिट अकाउंट नंबर आपको पासबुक में मिल जायेगा।

federal bank mini statement number

मिस्ड कॉल सर्विस एक्टिवेट होने के बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8431900900 पर मिस्ड कॉल देना हैं। आपको उसी समय अकाउंट बैलेंस इनफार्मेशन का एसएमएस मिल जायेगा। तो दोस्तों ये बहुत ही आसान तरीका हैं बिना किसी इंटरनेट मिनी स्टेटमेंट जानने का।

एसएमएस भेजकर फेडरल बैंक मिनी स्टेटमेंट जानिए

एसएमएस भेजकर फेडरल बैंक मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टाइप करना हैं TXN और उसे 9895088888 या 5676762 पर भेज देना हैं। आपको मिनी स्टेटमेंट में आखिरी 10 ट्रांसक्शन्स की डिटेल्स भेज दी जाएगी।

federal bank mini statement sms number

इसके अलावा आप किसी भी प्रकार की सहायता के लिए फेडरल बैंक का टोल फ्री नंबर 18004251199 डायल कर सकते हैं। जैसा की यह नंबर टोल फ्री हैं इसीलिए इसपर कॉल करने पर आपको कोई चार्ज नहीं लगेगा।

फेडरल बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट जानने के सभी तरीके:

फेडरल बैंक सर्विसेज बैलेंस इन्क्वारी
मिस्ड कॉल सर्विस  8431900900
एसएमएस  बैंकिंग  Send TXN to 9895088888 या 5676762
टोल फ्री नंबर  18004251199

दो दोस्तों इस प्रकार आप सिर्फ मिस्ड कॉल देकर या फिर एसएमएस के माध्यम से आसानी से अपने फेडरल बैंक का मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं। में आपको मिस्ड कॉल मेथड उपयोग करने की सलाह दूंगा। में आशा करता हु की आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी, जय हिन्द दोस्तों।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*