बैंक ऑफ़ इंडिया भारत के बड़े 5 बैंको में से एक हैं जिसकी स्थापना 1906 में मुंबई के बिज़नेसमेंनो के द्वारा किआ गया था। इस बैंक को 1969 को nationalized किआ गया था। फ़िलहाल बैंक ऑफ़ इंडिया की 5000 से भी अधिक ब्रांचे इंडिया के सभी राज्यों में फैली हुई हैं। यह बैंक ग्राहकों को बेहतरीन ऑनलाइन और ऑफलाइन सर्विस देता हैं।
क्या आपका अकाउंट बैंक ऑफ़ इंडिया में हैं और अपने अकाउंट की ट्रांसक्शन्स डिटेल्स की इन्क्वारी करना चाहते हैं? हम बैंक ऑफ़ इंडिया मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वारी के बारे में पहले ही बता चुके हैं। आज की इस पोस्ट में हम आपको BOI मिनी स्टेटमेंट के बारे बताने जा रहे हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको बैंक ऑफ़ इंडिया मिनी स्टेटमेंट मिस्ड कॉल या फिर एसएमएस के द्वारा प्राप्त करने का तरीका बताएँगे। मिस्ड कॉल देकर मिनी स्टेटमेंट जानने का फ़िलहाल कोई भी नंबर नहीं हैं अगर भविस्य में अगर बैंक ऑफ़ इंडिया ऐसा कोई नंबर अपडेट करता हैं तो हम जरूर इस आर्टिकल में अपडेट कर देंगे।
बैंक ऑफ़ इंडिया मिनी स्टेटमेंट थ्रू एसएमएस नंबर
इस सर्विस का यूज़ करने के लिए आपका मोबाइल नंबर एसएमएस बैंकिंग के लिए रजिस्टर्ड होना चाहिए। ब्रांच में जाकर आप एसएमएस बैंकिंग तो चालू करवा सकते हैं, उसके बाद आपको एसएमएस पासवर्ड मिल जायेगा।
एसएमएस के माध्यम से बैंक ऑफ़ इंडिया का मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए आपको टाइप करना हैं TRANS SMS Password और उसको +919810558585 पर भेज देना हैं। आपको एसएमएस के माध्यम से लास्ट 5 ट्रांसक्शन्स की की डिटेल्स प्राप्त हो जाएँगी।
इसके अलावा आप मोबाइल बैंकिंग या फिर इंटरनेट बैंकिंग का यूज़ करके अपने BOI अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट जान सकते हैं। आप बैंक ऑफ़ इंडिया के टोल फ्री नंबर 18001031906 / 1800220229 पर कॉल करके कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से मिनी स्टेटमेंट मगवा सकते हैं।
तो दोस्तों ये थे, बैंक ऑफ़ इंडिया का मिनी स्टेटमेंट जानने के तरीके। इसके अलावा भी आपको कोई तरीका पता हैं तो कमेंट के जरिये उसको शेयर करे ताकि दुसरो को मदद मिल सके, धन्यवाद।
बैंक ऑफ़ इंडिया मिनी स्टेटमेंट नंबर
BOI mini statement app kaha se download kare
BOI mini statement app kaha se download kare
i am boi savings account holder vyara branch tapi district Gujarat