ओडिशा ग्राम्य बैंक, 2013 मैं नीलाचल ग्राम्य बैंक, कलिंगा ग्राम्य बैंक और बैतरणी ग्राम्य बैंक को मिलाने से हुआ था। इस बैंक के इंडियन गवर्नमेंट के पास 50%, इंडियन ओवरसीज बैंक के पास 35% और ओडिशा गवर्नमेंट के पास 15% शेयर हैं।
ओडिशा ग्राम्य बैंक ओड़िसा राज्य के 13 जिलों में फैला हुआ हैं। इस बैंक का हेड ऑफिस भुवनेश्वर में स्थित हैं। यदि आपका अकाउंट इस बैंक में हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको अकाउंट बैलेंस जानने के सभी तरीके बताने जा रहे हैं।
जैसा की सभी को पता हैं बैलेंस इन्क्वारी करने का सबसे अच्छा तरीका मिस्ड कॉल सर्विस हैं। आपकी लिए अच्छी बात यह हैं कि ओडिशा ग्राम्या बैंक मिस्ड कॉल अलर्ट सर्विस देता हैं।
मिस्ड कॉल देकर बैलेंस जानने के लिए आपको अपने रजिस्टर किये हुए मोबाइल नंबर से 8448290045 पर मिस्ड कॉल देना होगा। 1-2 रिंग जाने के बाद आपको कॉल को डिसकनेक्ट कर देना हैं।
आपको एसमएस के द्वारा अकाउंट बैलेंस की इनफार्मेशन रजिस्टर किये हुए नंबर पर आ जाएगी। अच्छी बात यह हैं कि आप इस सर्विस इस्तेमाल किसी भी समय और किसी भी दिन कर सकते हैं। इस सर्विस का यूज़ करने के लिए आपको कोई भी इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत नहीं हैं। यह सर्विस एकदम फ्री भी हैं।
इसके अलावा आप ओडिशा ग्राम्य बैंक कस्टमर केयर नंबर 0674-2353031/23530321 पर डायल करके आप अपना अकाउंट बैलेंस पूछ सकते हैं। बस आपको अपने अकाउंट ओनरशिप को वेरीफाई के लिए कुछ इन्क्वारी कर सकते हैं।
तो दोस्तों ये थे बैलेंस चेक करने के तरीके, पहले वाला तरीका बहुत ही आसान तरीका हैं उसमे बस आपको मिस्ड कॉल देना होता हैं। यदि आपको कोई और आसान तरीका पता हैं तो आप कमेंट के जरिये शेयर कर सकते हैं।
आशा करता हैं हु कि मेरे बताये हुए तरीके को यूज़ करके आपने अपने ओडिशा ग्राम्या बैंक का बैलेंस चेक कर लिया हैं। अगर कोई प्रॉब्लम हो तो कमेंट में शेयर करे, धन्यवाद।
Be the first to comment