हमे अपने बैंक बैलेंस की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए, ये बात हर कोई समझता है इसलिए अपने बैंक बैलेंस के बारे में जानने के लिए वो एटीएम की लम्बी लाइन में नंबर लगाए खड़ा रहता है। काफी देर बाद उसको मौका मिलता है अपना बैंक बैलेंस जानने का।
पर आप इस तरह से बैंक बैलेंस की जानकारी बैंक द्वारा तय की गई सीमा से ज्यादा बार चेक करते है तो आपको इसलिए लिए शुल्क देना पड़ता है यानि आपको तय सीमा से ज्यादा बार मिनी स्टेटमेंट या बैंक बैलेंस जानने के लिए आपको खर्च करना पड़ेगा और वो पैसे पैसे निकलते टाइम हमारे अकाउंट से कट जाते है।
पर इस सब से बचा जा सकता है और वो तरीका है मिस कॉल सर्विस जिसको हर बैंक ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए जारी किया है।
इस सर्विस का नाम है टोल फ्री सर्विस। इस सर्विस के जरिये आप अपना बैंक बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट पता कर सकते है वो सिर्फ एक मिस कल देके। जी ये सेर्विस लगभग हर बैंक दे रहा है और इद्बी इसमें से एक है।
IDBI बैंक बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर
- IDBI बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर – 18008431122
- IDBI बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर – 18008431133
आप अपने बैंक अकाउंट में लेटेस्ट बैंक अपडेट जानने के लिए IDBI बैंक बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर 18008431122 पर एक मिस कॉल दे और कुछ ही मिनट में आपके पास एसेमेस के जरिये पूर्ण जानकारी होगी।
इसी तरह IDBI बैंक बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर 18008431133 पर मिस कॉल देके अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट पा सकते है जिसमें आपके कुछ दिनों के पेमेंट डिटेल्स लिखे होंगे। इसी आपको पता चल जाएगा कि पिछले कुछ दिनों में आपने किस किस को पैसे दिए हैं और किस किस ने आपको पैसे दिए है।
इस सब का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको अपने बैंक में जाकर अपना फ़ोन नंबर अपने अकाउंट से लिंक करना होगा। जैसे ही बैंक आपका फ़ोन नंबर वेरीफाई कर देगा आप इस सर्विस का जब चाहे लाभ उठा सकते है।
इस सर्विस के लिए आपको किसी भी प्रकार कोई खर्चा नही होगा, ये सेवा बिलकुल मुफ्त सेवा है ताकि बैंक के ग्राहकों को अपने बैंक बैलेंस की जानकारी पाने के लिए बैंक और एटीएम के धक्के नही खाने पड़े और किसी तरह की परेशानी नही उठानी पड़े।
तो देर न करे और अपना फ़ोन नंबर बैंक में रजिस्टर कराके आये और अपने अकाउंट की जानकारी के बारे में अपडेट रहे।
Be the first to comment