Madhya Bihar Gramin Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर

मध्य बिहार ग्रामीण बैंक बिहार राज्य के सबसे प्रसिद्ध क्षेत्रीय बैंको में से एक है। यह बैंक कस्टमर को हाई क्वालिटी की सर्विस देता हैं। इसकी बिहार के काफी जिलों में ब्रांचे हैं। यह बैंक कस्टमर को सभी प्रकार की नइ सुविधा देता हैं।

यदि आपका आकउंट इस बैंक में हैं और आप आपने अकाउंट का बैलेंस घर बैठे बैठे पता करना चाहते हैं तो आप सही जगह पे आ गए हैं। इस पोस्ट में आपको मध्य बिहार ग्रामीण बैंक आकउंट का बैलेंस जानने का तरीका बताएँगे।

सबसे पहले यह बता दू , इस बैंक का कोई भी मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वारी नंबर नहीं हैं। अकाउंट बैलेंस जानने के लिए आपको एक टोल फ्री नंबर डायल करना होगा। चलिए जानते हैं क्या है तरीका मध्य बिहार ग्रामीण बैंक बैलेंस जानने का।

आपको सबसे पहले अपने बैंक के रजिस्टर किये हुए मोबाइल नंबर से टोल फ्री नंबर 18001807777 डायल करना होगा। जब कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव आपका फ़ोन उठाएगा तो उसे आपको ओनरशिप वेरीफाई करवाना होगा।

याद रहे कभी भी किसी को अपना पिन या पासवर्ड शेयर नहीं करना हैं। अकाउंट ऑथेंटिकेट होने के बाद आप कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से अपने अकाउंट का बैलेंस पूछ सकते हैं।

जैसा की यह नंबर टोल फ्री नंबर हैं, इसीलिए आपको कोई भी चार्ज नहीं कटेगा। तो आप अब मध्य बिहार ग्रामीण बैंक का टोल फ्री नंबर 18001807777 डायल कीजिये और घर बैठे बैठे अपने कहते में शेष राशि बिना किसी परेशानी के जानिए।

अगर फ्यूचर में कोई मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वायरी नंबर आएगा तो हम जरूर इस पोस्ट में अपडेट कर देंगे। बस आज के लिए इतना ही, हमारे ब्लॉग में विजिट करते रहे नयी जानकारी के लिए।

17 Comments

  1. Sar mera up se balance transaction fail ho gaya tha Hamara account se paise 1000 per cut gaye tha kripya Karen ki check Karke refund kar den

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*