कई लोग अपने बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए अपनी पासबुक पर नजर रखते है और अपने पासबुक को अपडेट कराने के लिए बार बार बैंक की लम्बी लाइन में खड़े हो जाते है, इससे उनका समय तो जाता है साथ ही बहुत थकान भी हो जाती है।
आपको इस सबसे बचाने के लिए एक बहुत अच्छी सर्विस शुरू हुई है और वो सर्विस है मिस कॉल सर्विस। इस पोस्ट को अंत तक पढ़े ताकि आपकी इस सिलसिले से सम्बंधित पूरी जानकारी मिल सके।
HDFC बैंक बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर
- 18002703333 – अकाउंट बैलेंस जानने के लिए
- 18002703355 – मिनी स्टेटमेंट के लिए
- 18002703366 – नई चेक बुक पाने के लिए
- 18002703377 – बैंक अकाउंट स्टेटमेंट की रिक्वेस्ट के लिए
चलिए जानते हैं कि किस तरह आप HDFC बैंक बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर से अपना बैंक बैलेंस घर बैठे पता कर सकते है।
इसके लिए आपको सबसे पहले बैंक में जाकर अपना फ़ोन नंबर अपने अकाउंट से लिंक कराना होगा। इसके लिए आप बैंककर्मी की मदद ले सकते है। जब बैंक आपका बैंक वेरीफाई SMS के जरिये करेगा उसके बाद आप अपना बैंक बैलेंस कभी भी चेक केर पाएँगे, चाहिए वो दिन हो या रात हो।
अपने रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर से 18002703333 पर फ़ोन करे और मिस कॉल दे। कुछ ही मिनटों बाद आपका फ़ोन कट जाएगा और आपको एक SMS आएगा। उस SMS में आपके अभी के बैंक बैलेंस की जानकारी होगी। आपकी ये जानकारी सुरक्षित है और कही से लीक नही होगी।
इसी तरह बैंक का मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए आप अपने रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर से 18002703355 पर मिस कॉल दे, कुछ सेकंड्स के बाद ही आपको एक SMS आएगा जिसमें आपके पिछले कुछ दिनों के लेन देन की पूरी जानकारी होगी।
इस तरह आप इस बात पर नजर रख पाएंगे कि कोई आपकी मेहनत की कमाई पर बुरी नज़र डाले हुए तो नही है और कोई आपकी जानकारी के बिना बैंक से पैसे तो नही निकाल रहा है।
बैंक बैलेंस जानना जरूरी है ताकि आपको कुछ भी खरीदना हो तब आपको ये पता हो कि आपके पास पेमेंट करने के लिए पर्याप्त बैंक बैलेंस है। इस सर्विस का लाभ ले और अपने आपको हमेशा अपनी माली हालत के बारे में अपडेट रखे। इस तरीके से आप अपने आपको भविष्य में किसी भी विपत्ति से लड़ने के सक्षम बना पाएँगे।
इस जानकारी से भरी पोस्ट को बुकमार्क करे ताकि जब भी आपको HDFC बैंक बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर की जरुरत हो आप फटाफट जान सके।
Be the first to comment