Uttar Bihar Gramin Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक इंडिया के सबसे बड़े क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको मे से एक हैं। इस बैंक का मुख्यालय मुजफ्फरपुर है। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक 2008 मे बिहार मे सुरू किया गया था। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखाए बिहार की 18 से अधिक जिलो मे हैं। इस बैंक को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने Sponser किया था।

क्या आपका अकाउंट उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक मे है और अपने खाते मे जमा राशि की जानकारी लेना चाहते है वैसे तो अकाउंट बैलेंस जानने के बहुत सारे तरीके है। आप किसी उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के नज़दीकी एटीम जाकर फिर अपने हो म ब्रांच जाकर अपना पासबुक अपडेट करवाकर अपने खाते का बैलेंस जान सकते है।

परंतु ये सब तरीके बहुत टाइम वेस्ट करने वाले है। इस आर्टिकल मे आपको एक नया तरीका बताने जा रहा हू जिसमे आप सिर्फ़ मिस्ड कॉल देकर अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते है।

इसके लिए सबसे पहले आपका मोबाइल नंबर मिस्ड कॉल फेसिलिटी के आक्टीवेटेड होना चाहिए। मिस्ड कॉल फेसिलिटी को आक्टीवेट करने के लिए आप आपने होम ब्रांच मे जाए और मोबाइल नंबर रेजिस्ट्रेशन फॉर्म माग ले।

उस फॉर्म को भरकर ब्रांच मे सब्मिट कर दे, रेजिस्ट्रेशन होने के बाद बाद आपको  रेजिस्ट्रेशन कम्पलीट का मेसेज आ जाएगा। अब आपको करना क्या है, रिजिस्टर किए हुए नंबर से टोल फ्री नंबर 9223008811 डायल करना है। १-२ रिंग जाने के बाद आपको उसे डिसकनेक्ट कर देना है। यह नंबर कुछ समय पहले ऑफिसियल वेबसाइट में अपडेट किआ गया हैं।

Uttar Bihar Gramin Bank missed call balance enquiry number

मोबाइल डिसकनेक्ट होते ही, आपको अपने मोबाइल नंबर पे अकाउंट बैलेंस की डीटेल्स एस ऍम एस  के थ्रू प्राप्त हो जाएगा। तो दोस्तो आप इस तरह आसानी से उत्तर ग्रामीण बैंक का अकाउंट बैलेंस जान सकते है। ये सूबिधा आप किसी भी समय ओर किसी भी दिन यूज़ कर सकते है, बस आपको अपने रिजिस्टर किए हुए मोबाइल से मिस्ड कॉल देना है। इसी प्रकार से आप 9223025111 पर मिस्ड कॉल देकर अपने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का मिनी स्टेटमेंट जान सकते हैं।

इसके अलावा आप इंटरनेट बैंकिंग या फिर मोबाइल बैंकिंग एप का यूज़ करने के अपना अकाउंट बैलेंस जान सकते है। तो दोस्तो ये था उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का अकाउंट बैलेंस  चेक करने का तरीका, उम्मीद करता हु आपको उपर दी गयी इन्फर्मेशन पसंद आई होगी।

अगर आपको इस सर्विस को यूज़ करने मे कोई दिक्कत आ रही है तो नीचे कॉमेंट करे। हम उसका सलूशन निकालने का प्रयास करेंगे।

Updated: 5 अप्रैल 2020

25 Comments

  1. मेरे खाते में से ₹600 काट लिया गया है मेरे को मालूम भी नहीं है जब मैंने चेक कराने के लिए गया तो तो पता चला ₹600 था वह भी कट गया है

  2. मुझे अपना मोबाइल रजिस्टर करवाना है

  3. Maine 2011 Me A/C Open Karwaye, Uske Baad Mere A/C Se Bahut Jyada Hi Rupees Kat Liya Gaya Hai !

  4. My mobile number is not registered in Uttar Bihar Gramin bank. please launch the mobile number registered website.

  5. How to change mobile number online because I am facing the last few days some bank balance-related issues.

  6. उतर बिहार ग्रामीण बैंक Balance Check kaise kare Villege gidhawas post khajedih thana ladaniya didtrict madhubani raj vihar pin code 847232

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*