Union Bank मिनी स्टेटमेंट नंबर

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union bank of India) भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंको मे से एक है, जिसके 90% shares सरकार के पास है। यूनियन बैंक के इंडिया मे 4300 से भी अधिक शाखाए है और एटीम भी आपको हर सिटी मे आसानी से मिल जाएंगे।

यूनियन बैंक ग्राहको को हर प्रकार की मॉडर्न सुविधा देता है इसीलिए इस बैंक के ग्राहक भी बहुत ही ज़ायेदा है। यह बैंक इंडिया के Most Trusted बैंको मे से एक है।

क्या आपका ख़ाता यूनियन बैंक मे है और आपको अपने खाते की Transaction डीटेल्स जानने के लिए बार बार ATM या फिर बैंक जाना पड़ता है? बैंक जाकर भीड़ मे जाकर पासबुक अपडेट करवाना एक परेसानी का काम है। परंतु, एक SMS आपके सब परेशानियो को दूर कर सकता हैं। एक SMS करके आप अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट बिना किसी परेशानी के जान सकते हैं।

सबसे पहले आपको SMS बैंकिंग को आक्टीवेट करवाना होगा। अपने सेविंग अकाउंट से लिंक्ड नंबर से टोल फ्री नंबर 1800222244 पर कॉल करे और स्मस बैंकिंग को आक्टीवेट करवाए। कॉल करने से पहले अपना अकाउंट नंबर और डेबिट कार्ड रेडी रखे।

आप बैंक मे जाकर SMS बैंकिंग को आक्टीवेट करा सकते हैं बस आपको SMS बैंकिंग फॉर्म भर कर बैंक मे जमा करवाना होगा।

union bank mini statement number

SMS बैंकिंग आक्टीवेट होने के बाद मिनी स्टेटमेंट जान ने के लिए टाइप करे ‘UMNS‘ और 09223008486 उसे नंबर पर भेज दे। आपको लास्ट 5 Transactions की डीटेल्स SMS के थ्रू मिल जाएगी। ऐसे ही आप यूनियन बैंक मिस कॉल नंबर का प्रयोग करके अपने अपने खाते मे बचा हुआ रकम जान सकते हैं।

SMS बैकिंग आपकी बहुत बड़ी परेशानी को दूर कर सकता हैं, अभी ग्राहक सेवा मे कॉल करे और इसे अभी आक्टीवेट करे। इस सेवा का भरपूर फायेदा उठाए। इस सर्विस का यूज़ आप किसी भी समय या किसी भी दिन कर सकते हैं।

अगर आपको मिनी स्टेटमेंट जान ने मे कोई परेशानी हो रही है तो कॉमेंट करे हम आपकी परेशानी दूर करने का प्रयास करेंगे।

13 Comments

  1. यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया मिनी स्टेटमेंट नंबर

    • सबसे पहले आपको SMS बैंकिंग को आक्टीवेट करवाना होगा। अपने सेविंग अकाउंट से लिंक्ड नंबर से टोल फ्री नंबर 1800222244 पर कॉल करे और स्मस बैंकिंग को आक्टीवेट करवाए। कॉल करने से पहले अपना अकाउंट नंबर और डेबिट कार्ड रेडी रखे।

    • Sar ji मुझे 6 महीने का स्टेटमेंट चाहिए
      शिवा कांत पांडेय
      A/c 782652 union bank
      Dhantulsi branch
      आधार 984335256094
      ईमेल आईडी
      [email protected]
      No 8756602155

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*