क्या आप भी Bandhan Bank के कस्टमर है और आपने उस बैंक में अपना अकाउंट खुलवाया हुआ है तो आपको इस बैंक से जुडी कुछ सुविधाओ के बारे में जानना चाहिए जो बैंक ने अपने कस्टमर की सहूलियत के लिए बनाए है जैसे Bandhan Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर। इस सुविधा का लाभ हर वो इंसान उठा सकता है जिसका इस बैंक में खाता है और जिसने अपना फ़ोन नंबर इस बैंक में रजिस्टर कराया हुआ है।
ये सुविधा फ्री सुविधा है जिसका लाभ बैंक के ग्राहकों को उठाना चाहिए। जैसा मैंने आपको बताया ये फ्री सुविधा है इसका अर्थ है आप जब चाहे इस सर्विस का लाभ ले सकते है और इसके लिए आपको एक पैसा भी खर्च करने की जरुरत नही है।
जैसा आप जानते है कि Bandhan Bank एक प्राइवेट बैंक है जिसके पूरे भारत में करीबन ९०० से भी अधिक ब्रांच है और १००० से भी ऊपर इस बैंक के एटीएम है।
ये बैंक अपने ग्राहकों को समय समय पर कई ऑफर्स देती है जैसे Zero balance basic (BSBDA) account, Bandhan Bank कई तरह की ऑफर्स देते है जैसे ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, इन्टरनेट बैंकिंग, मिस कॉल बैलेंस इन्क्वारी, समस इन्क्वारी आदि।
आज इस पोस्ट में हम जानेगे की आप किस तरह मिस कॉल देकर अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है और इतना ही नही आप अपने बैलेंस का मिनी स्टेटमेंट भी निकाल सकते है। जैसे आपको मैंने बताया कि इस सुविधा के लिए आपको अपना फ़ोन नंबर बैंक में रजिस्टर करना होगा।
चलिए जानते है रजिस्टर कैसे करे-
आपको अपने रजिस्टर्ड नंबर से एक SMS भेजना होगा। SMS का पैटर्न ये होगा – SETPRIME Account number,आपको ये SMS 9223011000 पर भेजना होगा।
अपने बैंक बैलेंस की जानकारी के लिए आपको एक नंबर पर मिस कॉल देना होगा। मिस कॉल के कटते ही आपको एक SMS मिलेगा जिसमे आपके बैंक बैलेंस की जानकारी होगी।
Bandhan Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर
9223008666
अगर आप अपने बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट चाहते है तो आपको एक नंबर पर मिस कॉल देना होगा। मिस कॉल करने के तुरंत बाद आपको एक मेसेज मिलेगा जिसमे आपके पिछले तीन से पांच दिनों का लेखा जोखा होगा।
मिनी स्टेटमेंट के लिए आपको जिस नंबर पर मिस कॉल देना है वो है – 9223008777
उम्मीद है आपको Bandhan Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर के बारे में पूर्ण जानकारी हो गयी होगी।
Be the first to comment