सारस्वत बैंक इंडिया का सबसे बड़ा सहकारी बैंक बैंक हैं जो कि इंडिया के 6 राज्यों: महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, दिल्ली, मध्य प्रदेश और कर्नाटक में फैला हुआ हैं। इस बैंक कि 280 ब्रांचे और 266 शाखाये हैं। यह बैंक ग्राहकों को बहुत ही अच्छी सुविधा देता हैं।
क्या आपको सेविंग अकॉउंट सारस्वत बैंक में हैं? क्या आपको अपने अकॉउंट बैलेंस बार बार जानने की जरुरत पड़ती हैं? ब्रांच में जाकर या फिर एटीएम जाकर बैलेंस जानना पुराना तरीका हो गया हैं। आज हम आपको सिर्फ एक मिस्ड कॉल देकर या फिर एसएमएस के माध्यम से सारस्वत बैंक बैलेंस इन्क्वारी करने का तरीका बताएँगे।
मिस्ड कॉल देकर सारस्वत बैंक बैलेंस चेक करे
मिस्ड कॉल देकर सारस्वत बैंक बैलेंस चेक्स करने के लिए आपको अपने बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9223040000 पर मिस्ड कॉल देना होना होगा। मिस्ड कॉल देते ही अपने अकाउंट की बैलेंस की जानकारी एसएमएस के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी।
एसएमएस भेजकर सारस्वत बैंक बैलेंस चेक करे
एसएमएस भेजकर सारस्वत बैंक का अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आपको टाइप करना हैं ‘SBAL 15-digit Account No.‘ और उसे 9223810000 पर भेज देना हैं। भेजते ही आपको अकाउंट बैलेंस की जानकारी प्राप्त हो जाएगी। ऐसा करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का ही यूज़ करना हैं।
मिस्ड कॉल सर्विस और एसएमएस बैंकिंग बैलेंस जानने के सबसे आसान तरीके हैं। इसके अलावा आप इंटरनेट बैंकिंग या फिर मोबाइल एप्लीकेशन का भी यूज़ कर सकते हैं। आप टोल फ्री नंबर 1800229999/18002665555 डायल करके भी अपने अकाउंट बैलेंस की पूछताछ कर सकते हैं।
सर्विसेज | बैलेंस इन्क्वारी |
---|---|
मिस्ड कॉल सर्विस | 9223040000 |
एसएमएस बैंकिंग | ‘SBAL 15-digit Account No.’ to 9223810000 |
मिनी स्टेटमेंट मिस्ड कॉल | 9223501111 |
Customer id | 9029050017 |
हेल्पलाइन नंबर | 1800229999/18002665555 |
ईमेल | [email protected] |
में आपको सारस्वत बैंक मिस्ड कॉल फैसिलिटी का यूज़ करने का सुझाव दूंगा। आशा करता हु की आपको हमरे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी, जय हिन्द दोस्तों।
Be the first to comment